Coronavirus 4th Wave: ओमिक्रॉन के सेंटोरस वैरिएंट के फैलाव, लक्षणों के बारे में डिटेल जानें

Coronavirus 4th Wave: कोविड -19 वायरस के एक नए प्रकार का पता चला है, इस नए वेरिएंट के मॉस्को में पांच नए मामलों का पता चला है. जानें कोरोना वायरस के नए सेंटोरस वैरिएंट के बारे में सबकुछ जो आपको जरूर जानी चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2022 5:00 PM

Coronavirus 4th Wave: एक ओर जहां अधिकांश देशों में कोविड -19 मामले कम होते नजर आ रहे हैं वहीं, वैश्विक महामारी की चौथी लहर का दुनिया पर खतरा भी गहरा हो रहा है. इसकी वजह है नए और अधिक घातक कोविड वायरस के म्यूटेशन का फैलाव. बता दें कि कोविड -19 की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच, सेंटोरस नामक वायरस के एक नए सब वैरिएंट का पता चला है. भारत व जापान, अमेरिका और रूस जैसे कई देशों में दुनिया भर में नए ओमिक्रॉन सब वैरिएंट के मामलों का पता चला है.

मास्को में मिले सेंटोरस के मामले

हाल ही में, मास्को, रूस में Omicron BA.2.75 वैरिएंट का पता चला है. इस वैरिएंट के 5 मामले सामने आये हैं. अब तक, मॉस्को में सभी रोगियों में हल्के लक्षण हैं और उनके नमूने लिए गए हैं ताकि वैरिएंट के प्रभावों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाई जा सके.

कोविड -19 के सेंटोरस प्रकार के लक्षण

अब तक, Omicron BA.2.75 या Centaurus प्रकार के कोरोनावायरस के बारे में बहुत कुछ जानकारी नहीं है, लेकिन शोधकर्ता और वैज्ञानिक इसकी उत्पत्ति और लक्षणों को तय करने के लिए कई टेस्ट कर रहे हैं. हलांकि बता दें कि इस वैरिएंट के कारण अभी तक कोई मौत नहीं हुई है. सेंटोरस से संक्रमित सभी लोगों में एक सामान्य लक्षण हल्का सिरदर्द है. कई मरीजों में हल्का बुखार, कंपकंपी, मामूली खांसी और सर्दी के लक्षण जैसे अन्य लक्षण सामने आए हैं. डॉक्टरों ने सेंटोरस से संक्रमित सभी लोगों को सांस लेने में तकलीफ या किसी अन्य खतरनाक लक्षण से सावधान रहने की सलाह दी है.

Omicron BA.2.75 उर्फ ​सेंटोरस कहां पाया गया है?

जब कोविड -19 वेरिएंट की बात आती है, तो सेंटोरस नाम कई लोगों के लिए नया हो सकता है. इस साल मई में भारत में यह वैरिएंट पाया गया था, जबकि यह जापान, अमेरिका, रूस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे अन्य देशों में फैल गया है.

Also Read: International Chess Day 2022: बेस्ट ब्रेन एक्सरसाइज है शतरंज का खेल, जानें इस गेम को खेलने के फायदे
Omicron BA.2.75 को सेंटोरस नाम क्यों दिया गया है?

सेंटोरस नए कोविड -19 सब-वैरिएंट का नाम है. यह बता दें कि सेंटोरस नए खोजे गए वायरस वैरिएंट का आधिकारिक नाम नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेंटोरस नाम एक ट्विटर यूजर द्वारा दिया गया है जो कि पॉपुलर हो गया. Centaurus नए सब-वैरिएंट का लोकप्रिय नाम है, लेकिन WHO की ओर से इसका आधिकारिक नाम Omicron BA.2.75 है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version