Loading election data...

Coronavirus Alert: आपकी खांसी और छींक आठ मीटर तक के लोगों को कर सकती है संक्रमित, बचने के लिए करें ये उपाय

Coronavirus Alert क्या आपको मालूम है कोरोना से संक्रमित कोई भी व्यक्ति अगर दूसरे आम व्यक्ति पर थूक दे तो क्या होगा? आपकी छींक या खांसी भी दूसरों के लिए कितनी खतरनाक साबित हो सकती है? छींक या खांसी कितनी देर रहती है हवा में रहती है? और कितने दूर तक के व्यक्ति को यह कर सकती है संक्रमित? जानें ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब..

By SumitKumar Verma | April 2, 2020 9:40 AM
an image

कोरोना के कारण देश गंभीर स्थिति में है. दिल्ली Nizamuddin Markaz में इक्टठा हुए लोग देश के कई हिस्सों में पहुंचे, जिसके बाद कोरोना का खतरा भारत में और बढ़ गया है. तबलीगी जमात से रेस्क्यू करने गये डॉक्टर पर एक मौलाना ने थूका. यह खबर धड़ल्ले से चल गयी.

दरअसल, कोरोना प्रभावित होने के शक में उन्हें डॉक्टरों की टीम लेने गयी थी. क्या आपको मालूम है कोरोना से संक्रमित कोई भी व्यक्ति अगर दूसरे आम व्यक्ति पर थूक दे तो क्या होगा? आपकी छींक या खांसी भी दूसरों के लिए कितनी खतरनाक साबित हो सकती है? छींक या खांसी कितनी देर रहती है हवा में रहती है? और कितने दूर तक के व्यक्ति को यह कर सकती है संक्रमित? जानें ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब..

कोरोना से बचने के लिए केवल समाजिक दूरी ही काफी नहीं

आपको बता दें की कोरोना से बचने के लिए केवल सामाजिक दूरी ही काफी नहीं है. आपको छींकते और खांसते हुए भी सावधानी बरतनी होगी, या किसी संक्रमित व्यक्ति के खांस और छींक से करीब आठ मीटर की दूरी पर रहना होगा. ऐसा हम नहीं, बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और अमेरिका रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र का मानना है.

खांसी और छींक 28 फीट के लोगों को कर सकती है संक्रमित

एमआईटी की एक प्रोफेसर की मानें तो हमारे द्वारा खांसने और छींकने से निकलने वाले सुक्ष्म वायरस करीब 24 से 28 फीट यानी करीब 8 मीटर तक के लोगों को संक्रमित कर सकती हैं.

बचने के लिए करें ये उपाय

– अत: आप सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा खांसते और छींकते वक्त भी सचेत रहें

– संक्रमित लोगों से करीब 8-10 मीटर की दूरी बना कर रखें.

– इसके अलावा आप खांसते और छींकते समय रूमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल जरूर करें

– और उसी हाथ से शरीर के बाकी अंगों को बिल्कुल भी न छूएं

– रूमाल को भी एक अंतराल के बाद धोते रहें या एकबार काम आने के फेंक देने वाले रूमाल या टिश्यू पेपर का ही इस्तेमाल करें

आपको ज्ञात होगा कि भारत में अबतक कोरोना प्रभावित लोगों की संख्या 1600 से पार चली गयी है और इससे मरने वालों की संख्या में भी दो दिनों में काफी इजाफा हुआ है जो 30 से सीधे 41 पहुंच गई है. वहीं, दुनियाभर में इससे मरने वालों की संख्या 470000 के पार हो चुकी है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या करीब 1000000 पहुंचने वाली है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version