नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2,483 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 1,970 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. इसके साथ ही, कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर करीब 4,30,62,569 तक पहुंच गई है. इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,636 हो गई है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.55 फीसदी तक पहुंच गई है, जबकि भारत में महामारी से इस दौरान 1399 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार की शाम तक देश में कोरोना रोधी टीके की करीब 1,87,95,76,423 खुराक लगा दी गई है.
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े 1000 के पार
कोरोना महामारी की संभावित चौथी लहर के दौरान भारत की राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामलों के आंकड़े 1000 के पार पहुंच गए हैं. सोमवार की शाम तक पिछले 24 घटों के दौरान दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या 1011 दर्ज की गई. इससे पहले रविवार को कोरोना 1,083 नये मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि, इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित एक मरीज हो गई है.
कर्नाटक में नई गाइडलाइन्स जारी
वहीं, देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना के बढ़ते मामलों और महामारी की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच कर्नाटक सरकार ने नई गाइडलाइन्स जारी की है. कर्नाटक सरकार ने चेहरे पर मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना संबंधी नियमों के पालन का एक बार फिर आवश्यक कर दिया है. इस बीच, जाने-माने हार्ट सर्जन डॉ देवी प्रसाद शेट्टी ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है और ध्यान इस बात पर देना चाहिए कि कितने लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं, न कि संक्रमण दर पर.
दिल्ली में कोरोना 1011 नये मामले, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.42 फीसदी
बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,011 नये मामले सामने आए और बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से एक मरीज की मौत हो गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 6.42 फीसदी दर्ज की गई है. संक्रमण के नये मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,75,887 हो गई है.
दिल्ली में कोरोना से एक की मौत
स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है. इसके साथ ही, यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,170 हो गई. राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान 15,642 नमूनों की कोरोना संबंधी जांच की गई. इससे पहले दिल्ली में रविवार को कोरोना 1,083 नये मामले दर्ज किए गए थे और एक मरीज की मौत हुई थी. संक्रमण की दर 4.48 फीसदी दर्ज की गयी थी. इससे पहले, दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,094 नए मामले सामने आए थे. गौरतलब है कि गत 13 जनवरी को दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 28,867 मामले आए थे. दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 फीसदी दर्ज की गई थी.
कर्नाटक में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
उधर, कर्नाटक सरकार ने सोमवार को नई गाइडलाइन्स जारी कर मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य कर दिया है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में वरिष्ठ मंत्रियों, अधिकारियों और कोरोना तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) के विशेषज्ञों की एक बैठक में यह फैसला किया गया, जिसमें संभावित चौथी लहर की आशंकाओं के बीच राज्य में स्थिति की समीक्षा की गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा कि मास्क अनिवार्य रूप से पहना जाना चाहिए. खासकर उन जगहों पर, जहां भीड़-भाड़ रहती है. इसके अलावा बंद जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. इससे संबंधित गाइडलाइन्स मंगलवार को जारी किए जाएंगे. हमने तत्काल कोई जुर्माना लगाने के संबंध में निर्णय नहीं लिया है.
कोरोना के नए वेरिएंट से घबराने या डरने की जरूरत नहीं : डॉ देवी प्रसाद
इस बीच, देश के जाने-माने हार्ट सर्जन और नारायण हेल्थ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ देवी प्रसाद शेट्टी ने कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है. ध्यान इस बात पर देना चाहिए कि कितने लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं, न कि संक्रमण दर पर ध्यान देना चाहिए. डॉ शेट्टी ने लोगों को मास्क लगाए रखने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर गंभीर नहीं थी, इसलिए डरने या घबराने की जरूरत नहीं है. हमें यह देखना चाहिए कितने मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. एक लाख या 50 हजार लोगों के संक्रमित होने का कोई मतलब नहीं है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.