Loading election data...

Coronavirus In Children:कोरोना की चेपट में आये बच्चों को लंबे समय तक हो रही सांस, निमोनिया संबंधी समस्या

Coronavirus In Children: वयस्कों की तरह बच्चों में भी लंबे समय तक कोविड के प्रभाव देखे जा रहे हैं. वयस्कों की तरह ही कोविड-19 की चपेट में आये बच्चों को भी श्वसन प्रणाली संबंधी समस्याओं के अलावा बार-बार होने वाले निमोनिया का सामना करना पड़ रहा है.

By Agency | July 23, 2022 6:12 PM
an image

Coronavirus In Children: एक्सपर्ट के अनुसार वयस्कों की तरह बच्चों में भी कोविड के कुछ लक्षण लंबे समय तक बने रह सकते हैं. हालांकि यदि शुरुआती दौर में ही उपचार शुरू कर दिए जाएं तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं रहती. ‘लांसेट चाइल्ड एंड एडोलसेंट हेल्थ जर्नल’ में हाल में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, सार्स-सीओवी-2 वायरस से संक्रमित बच्चों में कम से कम दो महीने तक कोविड के लक्षण बरकरार रह सकते हैं.

Coronavirus In Children: इम्यूनिटी कम हो जाने की वजह से विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं बच्चे

14 साल तक के बच्चों में लंबे समय तक कोविड के प्रभाव के संबंध में डेनमार्क में किए गए अध्ययन में यह निष्कर्ष सामने आया है. ‘इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर’ के वरिष्ठ सलाहकार डॉक्टर कर्नल विजय दत्ता के मुताबिक, बच्चों में लंबे समय तक कोविड के प्रभाव की समस्या के बारे में पहले से ही जानकारी उपलब्ध है. उनके अनुसार हम वयस्कों की तरह बच्चों में भी लंबे समय तक कोविड के प्रभाव को देख रहे हैं. वयस्कों की तरह ही बच्चों में भी श्वसन प्रणाली संबंधी समस्याओं के अलावा बार-बार होने वाले निमोनिया का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह, प्रतिरोधक क्षमता कम होने के चलते वे डायरिया और वजन कम होने जैसी दिक्कतों का भी सामना कर रहे हैं. कोविड की चपेट में आये बच्चों में इस तरह की दिक्कतें आमतौर पर देखी जा रही हैं.

Also Read: Coronavirus Precautions: बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सावधानी है जरूरी, जानें बचाव के तरीके, लक्षण
Coronavirus In Children: तीन साल से कम, 4 से 11 साल और 12-14 साल के बच्चों में ये परेशानी

‘फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट’ के शिशु विभाग के प्रमुख डॉ कृष्ण चुग के अनुसार इसमें घबराने की कोई बात नहीं है. लांसेट के अध्ययन का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के तीनों समूह – तीन साल से कम, 4 से 11 साल और 12-14 साल – में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इस बात की काफी संभावना है कि दूसरे और तीसरे महीने में इनमें कम से कम एक लक्षण बरकरार रहे. हालांकि, अधिकतर बच्चों में हल्के लक्षण ही होते हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version