कोलकाता : पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्यकर्मियों को अब कोवैक्सीन का टीका लगेगा. टीकाकरण से पहले राज्य के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को टीका भेजा जा रहा है. राज्य को 1.13 लाख कोवैक्सीन की डोज मिली है, जिसे जिलों में भेजा जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोलकाता के लिए टीके की करीब 23 हजार डोज और जिलों के लिए 90 हजार डोज यहां के बागबाजार स्थित सेंट्रल स्टोर में संरक्षित हैं.
वहां से कोरोना से बचाव की यह वैक्सीन महानगर समेत राज्य के विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों में भेजी जा रही है. एक शीशी डोज से 20 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा. ज्ञात रहे कि कोवैक्सीन की पहली खेप 22 जनवरी को राज्य स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गयी थी. पहली खेप में राज्य को 1.13 लाख वैक्सीन की डोज मिली थी.
Also Read: बंगाल में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, 15 घायल, पांच की हालत गंभीर
कोवैक्सीन का टीका लगवाने से पहले स्वास्थ्यकर्मियों को अनुबंध-पत्र (बॉन्ड) पर हस्ताक्षर करना होगा. ऐसे में अब यह देखना अहम है कि टीकाकरण के लिए कितने स्वास्थ्यकर्मी आगे आते हैं. उधर, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्यकर्मियों से अपील की है कि वे निश्चिंत होकर टीकाकरण के लिए आगे आयें.
उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में पश्चिम बंगाल शामिल है. प्रदेश में 5.70 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए, जिसमें 5.55 लाख से अधिक लोग ठीक हुए. इस वैश्विक महामारी ने बंगाल में 10 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली.
Also Read: बंगाल चुनाव 2021 से पहले भाजपा और मतुआ समुदाय को झटका, अभी लागू नहीं होगा CAA
Posted By : Mithilesh Jha
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.