हल्के लक्षण वाले Corona मरीजों को नहीं किया जाएगा अस्पताल में भर्ती, जानें क्या है नयी गाइडलाइन

Corona patients mild symptoms will not be hospitalized, the health ministry new guideline केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए नयी गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसके अनुसार अब हल्के लक्षण वाले मरीजों को अस्पतालों में भर्ती नहीं किया जाएगा.

By SumitKumar Verma | June 7, 2020 10:00 AM
an image

Corona patients mild symptoms will not be hospitalized, the health ministry new guideline केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए नयी गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसके अनुसार अब हल्के लक्षण वाले मरीजों को अस्पतालों में भर्ती नहीं किया जाएगा.

दरअसल, लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए यह गाइडलाइन जारी किया है. इस गाइडलाइन के अनुसार जिन कोरोना संक्रमित मरीजों में हल्के लक्षण दिख रहे हैं या वे गंभीर नहीं है तो उन्हें अस्पतालों में भर्ती नहीं करने की जरूरत है. अगर भर्ती करते भी है तो 24 घंटे के अंदर डिस्चार्ज कर देने का निर्देश दिया गया है.

इसे लेकर दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना का ईलाज कर रहे सभी अस्पतालों को यह निर्देश भी दे दिया है. आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इस गाइडलाइन में और कुछ नियम भी शामिल किए गए हैं. इसमें यह भी कहा गया है कि आम जनता को उसके आसपास के अस्पतालों की सारी जानकारी उपलब्ध हो. उसे हॉस्पिटल में बेड की उपलब्धता की सही जानकारी हो. इसे लेकर एक रिर्पोटिंग पोर्टल जारी किया गया है. जिसके तहत अस्पतालों को प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमण के नये पॉजिटिव मामलों, डिस्चार्ज हो रहे मरीजों व बेड की उपलब्धता आदि की जानकारी पोर्टल पर साझा करनी होगी.

आपको बता दें कि इसे लेकर दिल्ली के सभी कोरोना अस्पतालों के नोडल पदाधिकारियों के साथ मिलकर द इंटीग्रेटिड सर्विलांस कार्यक्रम शेयर किया गया है.

इधर, 8 जून से देशभर के शॉपिंग मॉल, होटल-रेस्टोरेंट, मंदिर समेत अन्य सेक्टरों को छूट देने की योजना है. ऐसे में इसे लेकर भी गाइडलाइन्स है. जिसके अनुसार बिना मास्क पहने नहीं घूमना है, पास में सैनिटाइजर रखना है और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 6 फीट की दूरी को मेंटेन करना है. आपको बत दें कि मंदिर, मॉल में एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग भी करवाना भी करवाना अनिवार्य हो जाएगा. जिनका तापमान अधिक रहा या कोरोना के कोई भी लक्षण दिखे उसे प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

आपको बता दें कि शनिवार को देश में संक्रमण के करीब 10,000 नए मामले सामने आये है. जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर दो लाख 46 हजार के पार हो गई है. इसी के साथ भारत ने अब स्पेन को भी पीछे छोड़ दिया है. स्पेन में फिलहाल 2,41,310 मामले हैं. भारत कोरोना प्रभावित देशों में दुनिया भर में पांचवें पायदान पर पहुंच चुका है, जो अपने आप में चिंता का विषय है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version