Coronavirus LIVE update: IT company Dell के दो कर्मचारी के संक्रमण की पुष्टि, देश में कुल मामले हुए 60
Coronavirus को लेकर ब्रिटेन से एक बड़ी आ रही है. दरअसल ब्रिटिश सांसद और स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नदीन डॉरिस कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं. कंजरवेटिव सांसद नदीन ने मंगलवार को खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने एक बयान में कहा कि मैं पुष्टि करती हूं कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके बाद मैं घर में बिल्कुल अलग रह रही हूं'.
मुख्य बातें
Coronavirus को लेकर ब्रिटेन से एक बड़ी आ रही है. दरअसल ब्रिटिश सांसद और स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नदीन डॉरिस कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं. कंजरवेटिव सांसद नदीन ने मंगलवार को खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने एक बयान में कहा कि मैं पुष्टि करती हूं कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके बाद मैं घर में बिल्कुल अलग रह रही हूं’.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
लाइव अपडेट
कोरोना वायरस प्रभाव: इंडिया ओपन में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं
नयी दिल्ली : इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेला जाएगा. इसकी जानकारी भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने दी है.
बीएआई और विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने हालांकि बुधवार को संयुक्त बयान जारी करके स्पष्ट किया कि यह टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा और टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन के लिए एहतियाती कदम उठाए जाएंगे.
आईटी कंपनियों डेल, माइंडट्री में कार्यरत दो कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि
आईटी कंपनियों डेल ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि माइंडट्री में कार्यरत दो कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उन्होंने आगे कहा कि जिस डेल कर्मचारी की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट सकारात्मक आयी है, वह अमेरिका की यात्रा से लौटा था. उस दौरान वह टेक्सास भी गया था.
फडणवीस ने कहा, कोरोना वायरस से निपटने के लिए विपक्ष सरकार की मदद को तैयार हैं
We all need to take care in the view of #Coronavirus but at the same time need to ensure there is no panic created.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) March 11, 2020
Interaction with media...#BudgetSession #Coronahttps://t.co/p0nykWugVU pic.twitter.com/tW5Xa7av59
मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में विपक्ष राज्य सरकार की मदद करने को तैयार है. भाजपा नेता ने लोगों को वायरस को लेकर चिंतित ना होने की जरूरत पर भी जोर दिया. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने विधान भवन परिसर में कहा, ‘‘ कोरोना वायरस के मद्देनजर हम सबको सतर्क रहने की जरूरत है.
भुवनेश्वर कुमार ने कहा- कि कोरोना से बचाव के उपाय बताते रहने के लिए हमारे पास हैं डॉक्टरों की टीम
Bhuvneshwar Kumar, Indian cricketer: We have a team of doctors with us who are advising us on dos and don'ts on #Coronavirus and today we have a meeting with them, if they will advise us to not use saliva on the ball then we will follow it. #INDvsSA pic.twitter.com/Ra9Ig7axA7
— ANI (@ANI) March 11, 2020
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि हमारे साथ डॉक्टरों की एक टीम है, जो हमें सलाह देते रहते हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. आज उनके हमारे साथ हमारी बैठक है, जिसमें वे हमें सलाह देंगे कि बॉल को चिकना करने के लिए सलाइवा लगाए या नहीं.
भारत में कोरोना के 10 नए मामलों की पुष्टि के बाद कुल मामले बढ़कर हुए 60 हो गए
Ministry of Health & Family Welfare, Government of India: 10 new cases of #COVID19 confirmed. 8 cases are from Kerala and 1 each from Rajasthan & Delhi. Total cases rise to 60 across the country. pic.twitter.com/61eGPUKeiE
— ANI (@ANI) March 11, 2020
नयी दिल्ली : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने बुधवार को कोरोना के 10 नए मामलों की पुष्टि की. जिसमें 8 मामले केरल और 1 राजस्थान और एक दिल्ली से हैं. आपको बता दें कि देश भर में अबतक कुल कोरोना से संक्रमित मामले बढ़कर 60 हो गए.
कोरोना के कारण जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों के सभी प्राथमिक स्कूल, सिनेमा हॉल और आंगनवाड़ी केंद्रों 31 मार्च तक बंद
Rohit Kansal, Principal Secretary Planning, Jammu & Kashmir: All primary schools, cinema halls and Anganwari centres in the 5 districts, Jammu, Samba, Kathua, Reasi and Udhampur to be closed till March 31. #CoronaVirus (File pic) pic.twitter.com/9GZZx2eMtX
— ANI (@ANI) March 11, 2020
जम्मू और कश्मीर के प्रमुख योजना सचिव रोहित कंसल ने पांच जिलों: जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी और उधमपुर के सभी प्राथमिक स्कूल, सिनेमा हॉल और आंगनवाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक बंद रखने को कहा.
कोरोना वायरस का खौफ : अमेरिका ने ईरान से की अपने कैदियों को रिहा करने की मांग
वाशिंगटन : ईरान में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ने के बाद अमेरिका ने अपने सभी कैदियों को ईरान से छोड़ने की अपील की है. खबरों की मानें तो ईरान की जेलों में भी कोरोना वायरस फैल गया है.
Coronavirus का कहर : ‘द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर' की प्राग की शूटिंग टली
लॉस एंजिलिस : डिजनी प्लस की आगामी मार्वल श्रृंखला “द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर” की प्राग में होने वाली शूटिंग कोरोना वायरस के डर के चलते टाल दी गई है. खबरों की मानें तो चेक गणराज्य की तरफ से सिनेमाघरों, प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों, खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है.
इसके अलावा प्राग फिल्म महोत्सव का आयोजन भी रद्द कर दिया गया है. इस श्रृंखला की शूटिंग पिछले हफ्ते प्राग में शुरू हुई थी. इसकी टीम अब अटलांटा लौट आई है. श्रृंखला में एंथनी मैकी और सेबेस्टियन स्टान मुख्य भूमिका में हैं.
चीन में कोरोना वायरस से 22 और मौत, पहली बार वुहान पहुंचे शी चिनफिंग
बीजिंग : चीन के सर्वाधिक प्रभावित वुहान में पहली बार राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपना पहला दौरा किया. वहां पहुंचकर उन्होंने इसके लिए युद्ध स्तर पर लड़ रहे अधिकारियों और चिकित्सा कर्मियों की जम कर प्रशंसा की.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि चीन में कोरोना वायरस से 22 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 3,158 पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में लाने में शुरुआती सफलता मिल गई है. मंगलवार को शी ने पहली बार वायरस के केंद्र वुहान का दौरा किया.
श्रीलंका : पहले कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की हुई पुष्टि
कोलंबो : श्रीलंका ने बुधवार को पहले कोरोनो वायरस संक्रमित व्यिक्त की घोषणा की है. संक्रमित व्यक्ति को फिलहाल उत्तरी कोलंबो में एक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक अनिल जसिंघे ने इसकी सूचना देते हुए कहा कि संक्रमित व्यक्ति 52 वर्ष का हैं और किसी इटली पर्यटक के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है.
आपको बता दें कि इटली में अबतक इससे 631 लोगों की मौत हो चुकी है और 10000 से अधिक लोग प्रभावित है.
तुर्की में Coronavirus के पहले मामले की हुई पुष्टि
इस्तांबुल : यूरोप की यात्रा से लौटे एक व्यक्ति की तुर्की में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई हैं. बुधवार को इस मामले की पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य मंत्री फहरेत्तिन कोका ने कहा कि जिस व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह था, उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.
राजस्थान में एक और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित
जयपुर : जयपुर के एक बुजुर्ग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. दूसरी जांच रिपोर्ट भी दुबई से लौटे इस व्यक्ति की पॉजिटिव आई है.
Rohit Singh, Additional Chief Secretary (Health), Rajasthan Health Department: One person from Jaipur, who has history of travel to Dubai has been tested positive for #Coronavirus. #COVID19
— ANI (@ANI) March 11, 2020
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार ने कहा कि इनकी उम्र 85 वर्षीय है और मंगलवार को जांच के दौरान इनकी पहली रिर्पोट पॉजीटिव आई थी. पुष्टि के लिये नये नमूनों को जांच के लिये भेजा गया तो मंगलवार देर रात ही इनकी दूसरी रिर्पोट पाजिटिव पाई गयी.
उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण का यह तीसरा मामला सामने आया है. इससे पहले एक इतालवी दंपत्ति में इसकी पुष्टि हुई थी. सिंह के अनुसार विभाग उस विमान व यात्रियों का ब्यौरा जुटा रहा है जिसमें इस व्यक्ति ने दुबई से जयपुर की यात्रा की.
बुजुर्ग को यहां एसएमएस अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है. यह व्यक्ति 28 फरवरी को दुबई से जयपुर लौटा था. वह सोमवार को अस्पताल आया और उसमें वायरस के लक्षण थे. पहले परीक्षण के बाद उन्हें, उनकी पत्नी और बेटे को अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों के संपर्क में आए 235 लोगों के बारे में जानकारी जुटा ली गई है और उन पर भी नजर रखी जा रही है.
कोरोना वायरस में मरने वालों की संख्या दुनियाभर में 3,000 के आंकड़े को पार कर चुकी है. अकेले चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 79 हजार 824 केस सामने आ चुके हैं और 2,870 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 60 से अधिक देशों में इसके संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित 2 मरीजों को पता चला है. इटली से दिल्ली लौटे एक शख्स को जानलेवा बीमारी से पीड़ित पाया गया है. दूसरा शख्स इस वक्त तेलंगाना में है, जो दुबई से वापस लौटा है. चीन से फैला वायरस अब तक 67 देशों में फैल चुका है. ईरान, जापान, दक्षिण कोरिया, इटली और अब अमेरिका में भी लोग कोरोना की चपेट में आकर जान गंवा रहे हैं.
Coronavirus: मध्य अमेरिकी देश पनामा में इस वायरस से पहली मौत
पनामा सिटी : मध्य अमेरिकी देश पनामा में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत का मामला सामने आया है. पनामा के स्वास्थ्य मंत्री रोजेरियो टर्नर ने देश में कोरोना वायरस के आठ मामलों की पुष्टि की है, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. आपको बता दें कि मध्य अमेरिका में कोरोना वायरस से मौत का यह पहला मामला है.
मध्य अमेरिकी देश के स्वास्थ्य मंत्री टर्नर ने एक सम्मेलन में कहा कि आठ मरीजों में से एक शख्स आईसीयू में है जबकि एक अन्य की मौत हो गई है.''
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बैक्टीरियल न्यूमोनियो से जुड़ी मधुमेह संबंधी दिक्कतों से पहले से जूझ रहे 64 वर्षीय व्यक्ति की रविवार को कोविड-19 से मौत हो गई. अन्य सात लोग जो संक्रमित पाए गए हैं उनकी आयु 29 से 59 वर्ष के बीच की है तथा वे हाल ही में विदेश गए थे. कोस्टा रिका के बाद पनामा दूसरा मध्य अमेरिकी देश है जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। कोस्टा रिका में 13 लोग संक्रमित पाए गए.
Coronavirus: एयर कनाडा ने इटली की उड़ानें निलंबित की
ओटावा : कोरोना वायरस के कारण एयर कनाडा ने इटली की नियमित उड़ानें निलंबित कर दी हैं. सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के जुटने और यात्रा पाबंदी लागू करने के बाद एयर कनाडा यह फैसला लिया हैं.
इटली में दो हफ्ते में 9,000 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद वहां की सरकार ने ‘स्वास्थ्य एवं सुरक्षा' उपाए किए ये उपाय किए थे. जिसका हवाला देते हुए एयर कनाडा ने उड़ानें निलंबित की.
ब्रिटेन सांसद नदीन ने कहा, घर में बिल्कुल अलग रह रही हूं
कंजरवेटिव सांसद नदीन ने मंगलवार को खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने एक बयान में कहा कि मैं पुष्टि करती हूं कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके बाद मैं घर में बिल्कुल अलग रह रही हूं'. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कहां से संक्रमण की चपेट में आई और उनके संपर्क में कौन-कौन लोग आए थे. डोरिस ब्रिटेन की पहली नेता हैं जो कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं. एक खबर के मुताबिक, वह प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत सैकड़ों लोगों के संपर्क में रही थीं.
Thanks for so many good wishes. It’s been pretty rubbish but I hope I’m over the worst of it now. More worried about my 84yo mum who is staying with me and began with the cough today. She is being tested tomorrow. Keep safe and keep washing those hands, everyone.
— Nadine Dorries 🇬🇧 (@NadineDorries) March 10, 2020
वह शुक्रवार को बीमार पड़ीं. ऐसा बताया जा रहा है कि वह बीमारी से उबर रही हैं. मंत्री ने ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं एनएचएस कर्मियों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे परामर्श और सहयोग दिया.''
कोरोना के चपेट में ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री
Coronavirus को लेकर ब्रिटेन से एक बड़ी आ रही है. दरअसल ब्रिटिश सांसद और स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नदीन डॉरिस कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं.