अब सभी डॉक्टरों को कोविड अस्पताल में 10 दिन देनी होगा सेवा, जानें क्या है नयी गाइडलाइन
covid 19 guidelines india: कोरोना को लेकर एक नयी गाइडलाइन जारी की गयी है. यह गाइडलाइन डॉक्टर और हेल्थ वर्कर के लिए है. जिसके अनुसार अब अन्य अस्पतालों के हेल्थ वर्कर और डाक्टरों को कोविड-19 अस्पताल में 10 दिन सेवा देना होगा.
covid-19 guidelines india: अहमदाबाद: कोरोना को लेकर एक नयी गाइडलाइन जारी की गयी है. यह गाइडलाइन डॉक्टर और हेल्थ वर्कर के लिए है. जिसके अनुसार अब अन्य अस्पतालों के हेल्थ वर्कर और डाक्टरों को कोविड-19 अस्पताल में 10 दिन सेवा देना होगा.
अंग्रेजी वेबसाइट ईटी में छपी खबर के मुताबिक डॉक्टर एमएम प्रभाकर, ओएसडी, मेडिसिटी, ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है. जिसके अनुसार अब अन्य सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले हेल्थ वर्कर और डॉक्टरों को महीने में कुल 10 दिन कोविड-19 अस्पताल में भी अपना सेवा देना होगा.
जिसके तहत उन्हें अन्य अस्पताल में सात दिन कार्य करने के बाद, पांच दिनों का ब्रेक दिया जाएगा. उसके बाद उन्हें 10 दिनों के लिए कोविड-19 अस्पताल में सेवा देना होगा. इसी शिफ्ट को उन्हें लगातार फॉलो करना होगा.
दरअसल, देश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को लेकर कुछ सरकारी अस्पतालों को इसके ईलाज के लिए लिए चयन किया गया है. हालांकि, देश में बहुत सारे सरकारी अस्पताल है जो कोविड-19 की सेवा नहीं दे रहे है. ऐसे में वहां के डॉक्टरों को भी अब कोविड अस्पताल में सेवा देना होगा. इससे संबंधित विभाग या चिकित्सा अधीक्षक, ज्वॉइन करने वाले डॉक्टरों के ड्यूटी की सूची भेजेंगे.
आपको बता दें कि कोविड अस्पतालों में पहले से कार्य कर रहे डॉक्टरों को सही से छुट्टी नहीं मिल पा रही है. साथ ही साथ कुछ डॉक्टर को कोरेंटाइन भी होना पड़ रहा है ऐसे में हेल्थ वर्करों की कमी हो जा रही है. अत: डॉक्टरों की कमी को पूरा करने को लेकर यह गाइडलाइन जारी की गयी है.
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस का प्रसार बहुत बढ़ गया है. इससे अभी तक तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 8,884 से ज्यादा मौतें भी हो चुकी हैं. आपको बता दें कि शुक्रवार को यहां कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आये है. रिकॉर्ड 11 हजार चार सौ 58 नये मामले एक दिन में सामने आये है. जिससे आंकड़ा तीन लाख से पार हो गया है. इसी दिन कुल 386 लोगों की इस वायरस से मौत भी हो गयी है.
Posted By: Sumit Kumar Verma
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.