Coronavirus: यूपी में बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 135 नये मरीज मिले

यूपी में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को 135 मरीज मिले हैं. मरीजों के मिलने की रफ्तार से एक बार फिर कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. सरकार ने जनता से सावधानी बरतने की अपील की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2022 6:34 PM
an image

Lucknow: यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रविवार को प्रदेश में 135 नये मरीज मिले हैं. इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 610 हो गई है. जबकि 31 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं. शनिवार को कोरोना संक्रमण के 106 मरीज मिले थे.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में एक दिन में कुल 91,032 सैंपल की जांच की गयी. इसमें कोरोना संक्रमण के 135 नये पॉजिटव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब तक कुल 10,98,40,648 सैंपल की जांच की जा चुकी है. अब तक कुल 20,47,511 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है. प्रदेश में 16 अप्रैल को एक दिन में 4,36,987 वैक्सीन की डोज दी गयी थी. अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,28,45,718 और दूसरी डोज 12,71,62,893 दी गयी है. उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कुल पहली डोज 1,31,85,443 तथा दूसरी डोज 84,93,163 दी गयी हैं.

इसके अलावा 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को . 16 अप्रैल तक कुल पहली डोज 31,45,455 और दूसरी डोज 1737 दी गयी. कल तक 25,85,335 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। अब तक कुल मिलाकर 30,74,19,744 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.

Exit mobile version