Loading election data...

Coronavirus Symptoms: अब सिर और मांसपेशियों में असहनीय दर्द भी कोराना वायरस संक्रमण के प्रमुख लक्षण

Coronavirus Symptoms: कोरोनावायरस की वजह से हो रहे सिरदर्द में मीडियम से लेकर गंभीर रूप से दर्द हो सकते हैं. ऐसे समय में मरीज सिर में दबाने या छुरा मारने जैसा महसूस कर सकते हैं. साथ ही मांसपेशियों में हो रहे दर्द से डेली रूटीन के काम करने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2022 8:21 AM
an image

Coronavirus Symptoms: खांसी, बुखार और स्वाद या गंध का पता न चलना COVID-19 के सबसे प्रमुख संकेत या लक्षण हैं. हालांकि, वर्तमान में एक बार फिर कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस बार लोगों को दर्द जैसे कई अन्य असहज लक्षण महसूस हो रहे हैं. ऐसे में दर्द भी कोरोनावायरस संक्रमण के शुरुआती लक्षणों में से एक के रूप में उभर कर सामने आया है. बता दें कि कोराना वायरस के शुरुआती संकेतों की समझ होने से संक्रमण को जल्दी पहचानने और समय पर आवश्यक उपचार करने में मदद मिल सकती है. ऐसे में यह जान लेना जरूरी है कि आपके सिर और आपकी मांसपेशियों में दर्द भी COVID-19 के लक्षण हो सकते हैं. आप कोरोना वायरस के शुरुआती संकेतों की पहचान कैसे कर सकते हैं जानें…

सिर में दर्द

  • ZOE COVID स्टडी ऐप के अनुसार सिरदर्द कोरोनावायरस का लक्षण हो सकता है. सिरदर्द आमतौर पर COVID-19 की शुरुआत में होता है और आमतौर पर तीन से पांच दिनों के बीच रहता है.

  • कोरोनावायरस की वजह से हो रहे सिरदर्द में मीडियम से लेकर गंभीर रूप से दर्द होते हैं. मरीज सिर में दबाने या छुरा मारने जैसा महसूस कर सकते हैं.

  • ये सिरदर्द एक एरिया के बजाय सिर के दोनों किनारों में होते हैं और आमतौर पर नियमित दर्द निवारक दवाओं से ठीक नहीं होते.

  • सिरदर्द लंबे समय तक भी रह सकता है, जो लॉन्ग कोविड लक्षण बन सकते हैं. जहां सिरदर्द कोरोनावायरस का एक लक्षण है, वहीं अन्य स्थितियां भी हैं जो दर्द का कारण हो सकती हैं.

मांसपेशियों में दर्द

  • मांसपेशियों में दर्द कोरोनावायरस के एक सामान्य संकेत है. COVID-19 से संक्रमित लोगों को खासकर उनके कंधों या पैरों की मांसपेशियों में दर्द महसूस होता है. इस दर्द को भी COVID-19 का शुरुआती संकेत माना जाता है.

  • COVID से संबंधित मांसपेशियों में दर्द कि वजह से अत्यधिक थकान महसूस होते हैं. दर्द इतना ज्यादा होता है कि दिन-प्रतिदिन के कार्यों को करने में भी परेशानी होती है.

  • मांसपेशियों में दर्द आमतौर पर दो से तीन दिनों तक बना रह सकता है, लेकिन वृद्ध लोगों के लिए यह लंबे समय तक बना रह सकता है. सिरदर्द की तरह ही यह लक्षण भी लॉन्ग कोविड (Long COVID) का संकेत बन सकता है. हालांकि सिर और मांसपेशियों में दर्द अन्य कारकों के कारण भी हो सकता है और जरूरी नहीं कि यह COVID-19 का संकेत हो.

Also Read: Coronavirus In Children:कोरोना की चेपट में आये बच्चों को लंबे समय तक हो रही सांस, निमोनिया संबंधी समस्या
कोविड-19 के अन्य लक्षण

  • सिर और मांसपेशियों में दर्द इन दो प्रकार के संकेतों के अलावा, इस बात को समझना भी महत्वपूर्ण है कि आप किसी अन्य COVID लक्षण का अनुभव कर रहे हैं या नहीं. इससे बीमारी की बेहतर पहचान करने में मदद मिलेगी.

  • COVID-19 से फेफड़े सबसे अधिक प्रभावित होते हैं.

  • COVID-19 के कारण होने वाले कुछ सामान्य लक्षणों में गर्मी या ठंड लगना.

  • एक घंटे से अधिक समय तक खांसी.

  • सांस लेने में तकलीफ.

  • गले में खराश.

  • बंद या नाक बहना.

  • भूख न लगना और दस्त शामिल हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version