16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Tips: कपड़ों की खरीददारी करते समय भूल कर भी न करें ट्रायल, जानें इस दौरान क्या रखना होगा ख्याल

shopping clothes corona, coronavirus prevention अनलॉक 1.0 के बाद सरकार द्वारा दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गयी है, लेकिन अब खरीददारी का तौर-तरीका पहले जैसा नहीं रहा. कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर में ग्राहकों को बिना ट्रायल के कपड़े खरीदने होंगे. कुछ दुकानदारों ने तो महामारी से बचाव को ध्यान में रखते हुए खरीदे गये कपड़ों के रिटर्न या एक्सचेंज की सुविधा को भी अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है.

अनलॉक 1.0 के बाद सरकार द्वारा दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गयी है, लेकिन अब खरीददारी का तौर-तरीका पहले जैसा नहीं रहा. कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर में ग्राहकों को बिना ट्रायल के कपड़े खरीदने होंगे. कुछ दुकानदारों ने तो महामारी से बचाव को ध्यान में रखते हुए खरीदे गये कपड़ों के रिटर्न या एक्सचेंज की सुविधा को भी अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है.

इन परिवर्तनों के चलते ग्राहकों के लिए सही फिट और परफेक्ट स्टाइल के कपड़े खरीदना किसी चुनौती से कम नहीं. ऐसे में कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखकर आप बिना ट्रायल के भी अपने लिए सही परिधानों का चयन कर सकते हैं.

जरूरत समझते हुए करें शॉपिंग

कपड़ों की शॉपिंग करने से पहले आपको यह समझना होगा कि आपको परिधान घर पर पहनने के लिए चाहिए या ऑफिस के लिए. आपको फॉर्मल कपड़ों की आवश्यकता है या स्टाइलिश. एक बार आप अपनी जरूरत को समझ जायेंगे, तो आपके लिए उसके अनुसार कपड़ों का चयन करना आसान हो जायेगा.

अपने साइज को पहचानें

बिना ट्रायल के कपड़ों की खरीददारी के दौरान आपके लिए सही नाप को समझ पाना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप घर पर ही अपने चेस्ट, वेस्ट व हिप्स की नाप ले लें. कई बार ब्रांड के अनुसार भी साइज बदल जाता है. यदि आपको अपने शरीर की सही नाप पता होगा, तो आपको परफेक्ट फिट के कपड़ों का चयन करने में परेशानी नहीं होगी. आप चाहें तो शॉपिंग पर जाते वक्त अपने साथ एक मेजरमेंट टेप भी ले जा सकते हैं.

फेब्रिक पर दें ध्यान

कपड़े खरीदते वक्त नाप के साथ-साथ उनके फेब्रिक पर ध्यान देना न भूलें. ट्रायल के बिना कपड़े खरीदने के दौरान बेहतर होगा कि आप फेब्रिक के मामले में नया प्रयोग न करें. अब तक जिस तरह के फेब्रिक में आप सहज व आराम महसूस करते आये हैं. उसी फ्रेब्रिक का चयन करें.

स्टाइल के मामले में प्रयोग करने से न हिचकिचाएं

यदि आप उन लोगों में से एक हैं, जिन्हें स्टाइलिश कपड़े पहनना अच्छा लगता है, तो इस वक्त भी नया स्टाइल चुनने में किसी तरह की हिचकिचाहट न महसूस करें. खरीददारी का तौर-तरीका नया हो या पुराना आप स्टाइल व लुक के मामले में हमेशा ही नये प्रयोग कर सकते हैं.

बाजार जाने से पहले करें थोड़ी ऑनलाइन सर्च

मौजूदा दौर में अधिकतर ब्रांड्स व स्टोर्स ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा दे रहे हैं. यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करना चाहते हैं, तब भी बाजार जाने से पहले एक बार ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स देखना आपकी खरीदादारी को आसान बना सकता है. इससे आपको विभिन्न ब्रांड्स के प्रोडक्ट को समझने में आसानी होगी. यदि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट देखते वक्त आपको कोई प्रोडक्ट पसंद आता है, तो आप उसका स्नैपशॉट ले सकते हैं और स्टोर पर जाकर सीधा उसी प्रोडक्ट को दिखाने की फर्माइश कर सकते हैं.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें