22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैरों के ये घाव, हो सकते हैं COVID-19 के लक्षण, जानें विशेषज्ञों ने क्या दी है चेतावनी

new study shows rashes in your feet could be symptoms of COVID-19 कोरोना के कारण देश-दुनिया प्रभावित हुई है. अलग-अलग देशों से इसके अलग-अलग लक्षणों का भी पता चल रहा है. हाल, ही में ब्रिटेन और अमेरिका के विशेषज्ञों ने दावा किया था कि अगर किसी व्यक्ति में सूंघने की शक्ति खो जाती है यानी वह गंध पहचानने में खुद को असक्षम महसूस करता है तो ये कोरोना के लक्षण हो सकते हैं.

new study shows rashes in your feet could be symptoms of COVID-19 कोरोना के कारण देश-दुनिया प्रभावित हुई है. अलग-अलग देशों से इसके अलग-अलग लक्षणों का भी पता चल रहा है. हाल, ही में ब्रिटेन और अमेरिका के विशेषज्ञों ने दावा किया था कि अगर किसी व्यक्ति में सूंघने की शक्ति खो जाती है यानी वह गंध पहचानने में खुद को असक्षम महसूस करता है तो ये कोरोना के लक्षण हो सकते हैं.

Also Read: लाखों की दवा खाने से बेहतर है नीम, तुलसी व अमरूद की पत्तियां चबाना, जानें कितनी तरह की बीमारियों को कर सकता है छूमंतर
Also Read: Health Tips: पेट संबंधी समस्याओं को मिनटों में छूमंतर करेंगे ये घरेलू उपाय

इसके बाद अब नया खुलासा हो रहा है जिसमें कोरोना के नये लक्षण सामने आते दिख रहे है. दरअसल, कुछ कोरोना संक्रमित मरीजों में पाया गया है कि पैरों के स्कीन पर इस दौरान घाव बन जा रहा है.

Also Read: जानें तरबूज खाने के ये 9 फायदे और 4 नुकसान, ऐसे मरीजों को भूल के भी नहीं खाना चाहिए यह फल

आपको बता दें कि स्पेन के डॉक्टरों ने सबसे पहले इस तरह के लक्षणों का पता लगाया था. स्पैनिश त्वचा रोग विशेषज्ञों ने बताया था कि COVID-19 रोगियों में कोरोना के नये लक्षण पाए जा रहे हैं जो चिंता का विषय है. इसके अनुसार पैरों पर बैंगनी रंग के घावों को पाया जा रहा है. आमतौर पर ये घाव छोटे बच्चे और टीनएजर्स में देखे जा रहे हैं. यह घाव चिकनपॉक्स की तरह दिखते हैं.

Also Read: जानें दांत और मसूड़े स्वस्थ नहीं होने से हो सकती है कौन-कौन सी घातक बीमारी

अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, संक्रामक रोगों के विशेषज्ञ डॉ. सुब्रमण्यम स्वामीनाथन ने कहा है कि इटली में कम से कम 20% रोगियों में इस तरह के लक्षण मिले हैं. इसके अलावा फिनलैंड, स्पेन, अमेरिका और कनाडा के डॉक्टरों ने भी रोगियों में ऐसे घाव पाए हैं.

Also Read: ऐसे लोगों को कभी नहीं पीना चाहिए दूध, जान तक पर बन जाती है

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि यह घाव दर्दनाक होता है जो लाल फोड़ों के साथ ज्यादातर पैर की उंगलियों के पास पाया जाता है. कभी-कभी हाथों पर भी यह घाव हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि इस लक्षण पर अध्ययन की आवश्यकता हैं.

Also Read: किडनी स्टोन से बचना है तो इन शाकाहारी फूड से करें तौबा! पढ़ें पूरी लिस्ट

डॉ. स्वामीनाथन ने कहा कि हालांकि, भारत में ऐसे मामले ज्यादा मात्रा में सामने नहीं आए है. लेकिन, पिछले दो हफ्ते पहले, एक त्वचा विशेषज्ञ ने बताया कि एक जब एक दंपति उनके क्लिनिक ऐसा ही मामला लेकर सामने आया था. दोनों को हल्का बुखार भी था. डॉक्टर ने शुरू में सोचा कि यह खसरा बीमारी है, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि यह कोविड-19 का मामला हो सकता है.

Also Read: Uric Acid को कंट्रोल करता है केला, डॉयट में ऐसे करें शामिल

वहीं, वरिष्ठ त्वचा विशेषज्ञ डॉ. माया वेदमूर्ति ने कहा कि इस बात के प्रमाण मिल रहे हैं कि इस वायरस के वजह से त्वचा रोग जैसे मामलों में इजाफा हो सकता है.

Also Read: ये 8 जूस गर्भवती महिलाओं को रखेंगे फिट, बेबी भी होगा हेल्दी
Also Read: दूध किस समय पीना सबसे फायदेमंद होता है? क्या ठंडा दूध करता है नुकसान?
Also Read: Corona से बचना है तो अस्थमा मरीज सांस संबंधी समस्याओं को ऐसे करें दूर
Also Read: आपको Uric Acid है या नहीं घर पर कैसे करें पहचान?

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें