Coronavirus Tracker, Health Top 5 News : जानें कोरोना वैक्सीन और इससे बाधित हो रहे अन्य रोगों से जुड़ी हर अपडेट, Home Remedies, Diet व अन्य

Coronavirus Tracker, Health Top 5 News, Diabetes, kidney problem, heart disease, Home Remedies, Diet : दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है. इसे लेकर कई वैक्सीन (Vaccine) पर कई शोध किए जा रहै है. यह कई जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं को भी बाधित कर रहा है. ऐसे में आइये डायबिटिज (Diabetes), किडनी से जुड़ी समस्याओं (Kidney Problem), हर्ट प्रॉब्लम (Heart Problem) समेत अन्य गंभीर रोगों को लेकर क्या है अपडेट कैसे करें घर में चेक अप (health check up at home), ईलाज और खाने में बरतें क्या सावधानियां. आइये जानते हैं सबकुछ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2020 7:16 PM

मुख्य बातें

Coronavirus Tracker, Health Top 5 News, Diabetes, kidney problem, heart disease, Home Remedies, Diet : दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है. इसे लेकर कई वैक्सीन (Vaccine) पर कई शोध किए जा रहै है. यह कई जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं को भी बाधित कर रहा है. ऐसे में आइये डायबिटिज (Diabetes), किडनी से जुड़ी समस्याओं (Kidney Problem), हर्ट प्रॉब्लम (Heart Problem) समेत अन्य गंभीर रोगों को लेकर क्या है अपडेट कैसे करें घर में चेक अप (health check up at home), ईलाज और खाने में बरतें क्या सावधानियां. आइये जानते हैं सबकुछ…

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

लाइव अपडेट

Coronavirus Lockdown कहीं विटामिन डी की कमी का न बन जाए कारण

कोरोना वायरस के कारण बिल्कुल भी घर में बंद रहना आपके शरीर में विटामिन डी को कम कर सकता है. जिसके कई नुकसान हैं. यह विटामिन इम्यून सिस्टम (Immune system) के लिए बेहद जरूरी है.

इसकी कमी से हमें

- कमजोरी व थकान लग सकता है,

- स्कीन में रूखापन आ सकता है,

- शरीर में सूजन हो सकता है,

- स्ट्रेस व डिप्रेशन में जा सकते हैं

- बालों का झड़ना शुरू आदि शुरू हो सकता है

प्रतिदिन 66 ग्राम से ज्यादा फल-सब्जी न खाएं डायबिटीज टाइप-2 के मरीज

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के नए शोध में खुलासा हुआ है कि फल और सब्जियां अगर कम मात्रा में खाएं तो डायबिटीज का खतरा भी कम हो सकता है. इस शोध के अनुसार प्रतिदिन मधुमेह मरीजों को 66 ग्राम से ज्यादा फल या सब्जी नहीं खाना चाहिए. ऐसा करने से इस कोरोना काल में 25 फीसदी तक डायबिटीज के खतरे को कम किया जा सकता है. कोरोना वायरस में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Covid-19 के सबसे अधिक जांच अमेरिका फिर भारत में

Covid-19 वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर आ रही है. दरअसल, अमेरिका के बाद भारत में सबसे अधिक इसे लेकर जांच किए गए है. कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए सर्वाधिक 4.2 करोड़ नमूनों की जांच अमेरिका ने की है जो सबसे ज्यादा है. वहीं, दूसरे नंबर पर भारत है. जहां सर्वाधिक 1.2 करोड़ नमूनों की जांच की गई है. यह जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि व्हाइट हाउस ने दी है.

अगर लगातार नहीं करवा रहे डायबिटिज जांच तो Covid-19 बन सकता है मौत का कारण

एक नए अध्ययन खुलासा हुआ है कि COVID-19 से संक्रमित होने के बाद जिन रोगियों में मधुमेह का लेवल और बढ़ा है. उन्हें मृत्यु का ज्यादा खतरा हो सकता है. इस अध्ययन में साफ कहा गया है कि डायबिटिज का जांच नहीं करवा रहे मरीजों में कोविड-19 मौत का कारण बन सकता है. दरअसल, यह अध्ययन चीन मेडिकल लैब में कुछ मरजों पर किया गया था.

पटना एम्स में देश के पहले कोरोना वैक्सीन का हुआ ह्यूमन ट्रायल

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गयी है. वहीं अबतक इससे करीब 25 हजार लोगों की मौत भी हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में तकरीबन 32 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, अच्छी बात यह है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर देश में काम लगातार जारी है. दुनियाभर में इसपर शोध चल रहा है. खबरों की मानें तो पटना एम्स में देश के पहला कोरोना वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल (Human Trial) किया गया है. इस दौरान आठ लोगों को वैक्सीन का डोज दिया गया है.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version