Loading election data...

Coronavirus Updates: दशहरा के बाद कोरोना की तीसरी लहर ? इन राज्यों ने बढ़ाई टेंशन

Coronavirus Updates: दुर्गा पूजा का सबसे बड़ा उत्सव पश्चिम बंगाल में मनाया जाता है. तो आइए हम यहां के कोरोना संक्रमितों पर नजर डाल लें. बंगाल में कोविड-19 के 760 नये मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर रविवार को 15,76,337 हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2021 9:43 AM

Corona Third Wave : क्या दशहरा के बाद कोरोना की तीसरी लहर आएगी ? यह सवाल सबके मन में उठ रहा है. इस सवाल के बीच कोरोना का आज का डाटा आ चुका है. भारत ने पिछले 24 घंटों में 18,132 नये कोविड-19 के मामले आये हैं. वहीं इसी दौरान 21,563 ठीक हुए हैं और 193 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब सक्रिय मामले 2,27,347 हैं. जबकि कोरोना से मौत का आंकड़ा 4,50,782 पहुंच चुका है.

आपको बता दें कि दुर्गा पूजा का सबसे बड़ा उत्सव पश्चिम बंगाल में मनाया जाता है. तो आइए हम यहां के कोरोना संक्रमितों पर नजर डाल लें. बंगाल में कोविड-19 के 760 नये मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर रविवार को 15,76,337 हो गये. वहीं 11 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 18,905 हो गयी. राज्य में 7,649 मरीज कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं और 15,49,783 संक्रमण मुक्त हो गए हैं. इनमें से 734 लोग शनिवार को इस बीमारी से स्वस्थ हुए.

असम में 160 नए मामले : असम में 160 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर रविवार को महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 6,04,969 हो गयी, जबकि पांच मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,926 पर पहुंच गयी.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2294 नये मामले सामने आये : महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 2,294 नये मामले सामने आए और संक्रमण से 28 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि 1,823 मरीज ठीक हुए.

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में वृद्धि: दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू होने से पहले ओडिशा में कोविड-19 के मामले में हल्की वृद्धि देखी गई है. राज्य में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 652 नए मामले आए जो एक दिन पहले के मुकाबले 126 अधिक है.

Also Read: कम हो रहा है कोरोना वैक्सीन का असर, लांसेट मेडिकल जर्नल में आयी चौंकानेवाली खबर

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,329 नए मामले : तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 1,329 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 26,78,265 पर पहुंच गयी है. संक्रमण के नए मामलों में से सबसे अधिक मामले राजधानी चेन्नई समेत दो जिलों से सामने आए हैं.

कोविड-19 के कर्नाटक में 406 और तेलंगाना में 162 नए मामले: कोविड-19 के कर्नाटक में 406 और तेलंगाना में 162 नए मामले सामने आए हैं. कर्नाटक में रविवार को संक्रमण के 406 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,81,027 हो गई. तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 162 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6.67 लाख हो गई.

केरल में कोविड-19 के 10,691 नए मामले : केरल में रविवार को कोविड-19 के 10,691 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,94,800 पर पहुंच गयी है जबकि राज्य में महामारी से 85 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 26,258 हो गई है.

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 624 नए मामले: आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 624 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,57,252 हो गई है. महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,254 हो गयी.

दिल्ली में कोविड-19 के 29 नए मामले : राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आए, वहीं संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई.

झारखंड का हाल : झारखंड की राजधानी रांची से 4 पॉजिटिव मामले रविवार को मिले हैं. पूरे राज्य में 9 मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही झारखंड में कुल 348352 पॉजिटिव मामले हो चुके हैं. 108 सक्रिय मामले अभी है. वहीं कोरोना की वजह से अबतक 5135 लोगों की जान गई है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version