Coronavirus Updates: क्या त्योहार के बाद कोरोना के मामले बढ़ेंगे ? कोरोना के आ रहे ताजा आंकड़ों के बाद अब ये सवाल लोगों के मन में उठने लगे हैं. संक्रमण की वजह से मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 16,156 नए मामले प्रकाश में आये हैं. इसी दौरान 733 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि देश में अब कोरोना के 1,60,989 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 143 दिनों में सबसे कम है. वहीं मौत के आंकड़े पर नजर डालें तो यह 4,56,386 हो गई है. देश में अभी कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,42,31,809 हो गई है.
पिछले दो दिनों के आंकड़ों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो बुधवार को डाटा रखा था उसके अनुसार कोरोना के 13,451 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 585 लोगों की मौत हुई थी. वहीं मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 14,306 नए मामले सामने आए थे. वहीं इस दौरान 443 संक्रमितों की मौत हुई थी. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की बढ़ती संख्या ने लोगों को डरा दिया है. अब लोगों के मन में तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है.
Also Read: सरकार लाॅन्च करेगी ‘हर घर दस्तक’ अभियान, दिल्ली में 90 % लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबाॅडी
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,156 नए मामले आए.
पिछले 24 घंटों में 17,095 रिकवरी हुईं और 733 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
कुल मामले: 3,42,31,809
सक्रिय मामले: 1,60,989
कुल रिकवरी: 3,36,14,434
कुल मौतें: 4,56,386
कुल वैक्सीनेशन: 1,04,04,99,873
बीते 24 घंटे में 12,90,900 सैंपल टेस्ट
इधर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) ने जानकारी दी है कि भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 12,90,900 सैंपल टेस्ट किए गए. कल तक कुल 60,44,98,405 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.