20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid New Variant: कोरोना के नए Lambda Variant ने 29 देशों में मचायी तबाही, WHO ने बताया कितना खतरनाक है ये Mutation

Covid Lambda Variant, Corona New Strain Symptoms In Hindi, Who: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोविड के एक नए वैरिएंट लैम्ब्डा की पहचान 29 देशों में हुई है. कहा जा रहा है कि इसकी उत्पत्ती साउथ अमेरिका से हुई है. डब्ल्यूएचओ की मानें तो सबसे पहले इसे पेरू में पहचाना गया था.

Covid Lambda Variant, Corona New Strain Symptoms In Hindi, Who: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोविड के एक नए वैरिएंट लैम्ब्डा की पहचान 29 देशों में हुई है. कहा जा रहा है कि इसकी उत्पत्ती साउथ अमेरिका से हुई है. डब्ल्यूएचओ की मानें तो सबसे पहले इसे पेरू में पहचाना गया था.

कहां-कहां फैल चुका है लैम्ब्डा वैरिएंट

WHO की मानें तो लैम्ब्डा वैरिएंट वृहद रूप से दक्षिण अमेरिका में पाया गया है. वहीं, पेरू में अप्रैल 2021 से प्राप्त हुए कोरोना के सभी आंकड़ों में 81 फीसदी केस लैम्ब्डा वैरिएंट के मिले थे. इधर, चिली में भी पिछले 60 दिन में पाए गए कोरोना के मामले में 32 प्रतिशत लैम्ब्डा वैरिएंट के मामले थे. यही नहीं दक्षिण अमेरिका के अन्य देश भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुए है. अर्जेंटीना और इक्वाडोर में भी इसके बढ़ते मामले लगातार सामने आ रहे है.

कितना खतरनाक है लैम्ब्डा वैरिएंट

विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो लैम्ब्डा वैरिएंट म्यूटेशन के बाद तेजी से फैल रहा है. अर्थात इसमें भी तेजी से लोगों को संक्रमित करने की क्षमता होगी और एंटीबॉडी के लिए वायरस के प्रतिरोध को और मजबूत कर सकता हैं. यह पहले से ज्यादा जानलेवा भी हो सकता है. हालांकि, वैज्ञानिक इसके शोध में जुटे हुए है. जिसपर और अध्ययन करने की आवश्यकता है.

डेल्टा वैरिएंट

हाल का ही उदहारण ले लें तो भारत में वजूद में आया डेल्टा वैरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मई, 2021 तक वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट ही माना था. लेकिन जिस गति से ये दुनिया भर में फैला, आखिरकर विश्व स्वास्थ्य संगठन को इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न के रूप में मानना पड़ा.

Also Read: Lemon Benefits: नींबू पानी केवल कोरोना काल में Immunity के लिए ही नहीं बल्कि इन रोगों से लड़ने में भी है फायदेमंद
क्या है वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट और वेरिएंट ऑफ कंसर्न

दरअसल, वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट का अर्थ है कि यह लोगों के इंटरेस्ट की बात थी. लोग कोरोना के पहले के प्रकार को जानना चाहते थे. इसने अखबारों या चैनलों में काफी सुर्खियां भी बटोरी. इसे ज्यादा खतरनाक नहीं माना गया था. लेकिन, वेरिएंट ऑफ कंसर्न का अर्थ है कि कोरोना के नए रूप में परिवर्तित होकर तेज गति से फैलने और बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है.

Also Read: Eyesight During Lockdown: भारत में 27.5 करोड़ लोगों की आंखों की रोशनी हुई कमजोर, रिपोर्ट में दावा लॉकडाउन के दौरान 6 घंटे से अधिक स्क्रीन से चिपके रहे लोग

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें