9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविड से उत्पन्न समस्याओं के कारण बढ़े मधुमेह पीड़ित लोगों की मौत के मामले : रिसर्च

Covid Side Effect Diabetes Deaths Research : कोविड महामारी से दुनिया भले उबर गई है लेकिन उस आपदा की यादें जेहन में ताजा है. एक रिसर्च में पता चला है कि कोविड संक्रमण के कारण उत्पन्न परेशानियों के कारण डायबिटीज से पीड़ित लोगों की मौतों के मामलों में बढ़ोतरी हुई है .

Undefined
कोविड से उत्पन्न समस्याओं के कारण बढ़े मधुमेह पीड़ित लोगों की मौत के मामले : रिसर्च 2

मधुमेह से पीड़ित रोगियों की मौतों के मामलों में वृद्धि

नयी दिल्ली, कोविड महामारी के कारण उत्पन्न बाधाओं के चलते मधुमेह से पीड़ित रोगियों की मौतों के मामलों में वृद्धि हुई है.‘द लांसेट डायबिटीज एंड एंडोक्रायनोलॉजी जर्नल’ में प्रकाशित एक नये शोध में यह जानकारी सामने आई है.

मधुमेह से पीड़ित लोगों में दृष्टिहीनता की समस्या

इस शोध में महामारी से पहले और महामारी के दौरान के आंकड़ों की तुलना की गई और पाया गया कि मधुमेह से पीड़ित लोगों में दृष्टिहीनता की समस्या भी बढ़ गई है.शोध के अनुसार इसका महिलाओं, युवाओं और जातीय अल्पसंख्यक समूहों पर सबसे अधिक असर पड़ा.

मधुमेह से पीड़ित मरीजों में महामारी के प्रभाव

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) सहित शोधकर्ताओं की टीम ने उत्तरी अमेरिका में 39, पश्चिमी यूरोप में 39, एशिया में 17 और पूर्वी यूरोप, दक्षिण अमेरिका, मिस्र, ऑस्ट्रेलिया और अन्य कई क्षेत्रों में 138 उन अध्ययनों पर गौर किया जो मधुमेह से पीड़ित मरीजों में महामारी के प्रभाव जानने के लिए किये गये थे.

कोविड ​​से मौत होने और गंभीर बीमारी होने का किसे है खतरा ?

अमेरिका के मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट विश्वविद्यालय के ‘स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड हेल्थ साइंसेज’ में स्वास्थ्य नीति और संवर्धन के सहायक प्रोफेसर जेमी हार्टमैन-बॉयस ने कहा, ‘‘हम इस सवाल का जवाब तलाश रहे थे कि क्या आपको मधुमेह होने पर कोविड ​​से मौत होने और गंभीर बीमारी होने का खतरा अधिक है? आकंड़ों से स्पष्ट था कि – हां, आप खतरे में हैं ’’

बच्चों और किशोरों में मधुमेह केटोएसिडोसिस के मामलों में भी वृद्धि

मौत के मामलों में वृद्धि के साथ-साथ, शोधकर्ताओं ने पाया कि बाल चिकित्सा आईसीयू में मधुमेह से संबंधित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है और साथ ही बच्चों और किशोरों में मधुमेह केटोएसिडोसिस (डीकेए) के मामलों में भी वृद्धि हुई है.

डीकेए मधुमेह संबंधी एक गंभीर जानलेवा समस्या

डीकेए मधुमेह संबंधी एक गंभीर जानलेवा समस्या है. इसके लक्षणों में उल्टी, पेट में दर्द, गहरी सांसें लेना और बार-बार पेशाब जाना शामिल हैं.शोधकर्ताओं ने बताया कि टाइप 1 मधुमेह के उम्मीद से कहीं अधिक नए मामले सामने आए और इस मधुमेह से पीड़ित बच्चे गैर-महामारी अवधि की तुलना में महामारी के दौरान अधिक बीमार हुए थे.

Also Read: दाल को थाली से दूर करना पड़ेगा सेहत पर भारी, जानें इसके सेवन के अद्भुत फायदे

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें