14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए क्यों Corona से बचाव में कारगार है साबुन, सैनिटाइजर और गर्म पानी

How to sanitizer your hand properly क्या आप बार-बार हाथ धोकर थक गए हैं? अगर नहीं, तो इसे हमेशा के लिए अपने रूटीन में शामिल कर लें. और अगर आपका जबाव हां में है तो ये आपकी सबसे बड़ी भूल साबित हो सकती है. क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे है कि आखिर क्यों कोरोना से बचाव में कारगार साबित हो रहा है साबुन, सैनिटाइजर और गर्म पानी? कैसे कोरोना समेत कई घातक किटाणुओं से हमारे शरीर को बचाते हैं ये तरकीब...

How to sanitizer your hand properly क्या आप बार-बार हाथ धोकर थक गए हैं? अगर नहीं, तो इसे हमेशा के लिए अपने रूटीन में शामिल कर लें. और अगर आपका जबाव हां में है तो ये आपकी सबसे बड़ी भूल साबित हो सकती है. क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे है कि आखिर क्यों कोरोना से बचाव में कारगार साबित हो रहा है साबुन, सैनिटाइजर और गर्म पानी? कैसे कोरोना समेत कई घातक किटाणुओं से हमारे शरीर को बचाते हैं ये तरकीब…

कैसे किटाणुओं से हमारे शरीर को बचाता है साबुन व सैनिटाइजर?

आपको बता दें कि कोरोना के खिलाफ जंग में साबुन और सैनिटाइजर को निरंतर प्रयोग में लाने को कहा जा रहा है. लेकिन क्या आपने कभी सोंचा है कि ऐसा क्या है साबुन और सैनिटाइजर में जो कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी का रामबाण इलाज बना हुआ है.

दरअसल, वायरस मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं. आरएनए, प्रोटीन और लिपिड ये तीन तरह से हमारे शरीर में तीन परतों का निर्माण करते हैं. लिपिड बाहरी परत का निर्माण करता है और यह स्ट्रकचर बनाए रखने में मदद करता है.

लेकिन, आपको बता दें कि वायरस के स्ट्रकचर में बाहरी परत ही सबसे कमजोर कड़ी होती है. अत: इसे उपर ही समाप्त किया जा सकता है. और इसे समाप्त करने के लिए किसी केमिकल की जरूरत होती है. और इसी में सहयोगी होता है हमारा साबुन व सैनिटाइजर. जो वायरस को उपरी परत में मार कर साफ कर देता है. इसलिए विशेषज्ञों का कहना है कि साबुन से करीब 20 सेकेंड से तक स्क्रब करें.

कैसे गर्म पानी से हाथ धोना हो सकता है कारगर?

आपको बता दें कि आम दिनों में भी आप गर्म पानी और साबुन से स्क्रबिंग करते हैं तो कई घातक बैक्टीरिया के समूह को भी मार देते हैं, जो आपके शरीर में जाकर बीमारियों का घर बना सकता हैं

इन्फ्लुएंजा, न्यूमोवायरस समेत कई और भी ऐसे वायरस से जिससे दुनियाभर में लाखों लोगों की प्रति वर्ष मौत हो जाती हैं. इस वायरस से श्वसन संक्रमण हो जाता है जिससे लोगों की मौत हो जाती हैं.

गर्म पानी हमारे शरीर के छिद्र में छूपे किटाणुओं तक साबुन और सैनिटाइजर को पहुंचाकर साफ करता है. इससे, वायरस जो तीन अलग-अलग परत में जमे होते है उसे जड़ से साफ करने में मदद मिलती है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें