23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cow Milk vs Buffalo Milk: गाय और भैंस के दूध में कौन सबसे अधिक फायदेमंद है?

Cow Milk vs Buffalo Milk: गाय और भैंस के दूध में कौन सबसे ज्यादा सेहत के लिए हेल्दी है. अगर आपका भी यही सवाल है तो चलिए जानते हैं गाय और भैंस के दूध में अंतर...

Cow Milk vs Buffalo Milk: गाय और भैंस का दूध सबसे अधिक लोग पीते हैं. क्योंकि दूध में कई सारे पोषक तत्व होते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. दूध कैल्शियम और प्रोटीन का समृद्ध स्रोत है, लेकिन लोगों में गाय और भैंस के दूध को सदियों से कन्फ्यूजन बना हुआ है. गाय का दूध या फिर भैंस का दूध कौन-सा ज्यादा हेल्दी है चलिए हम जानते हैं.

गाय और भैंस के दूध में अंतर क्या है?

  1. गाय के दूध में फैट्स कम होती है जो पचने में आसान होता है. वहीं दूसरी ओर भैंस के दूध में मलाई के साथ-साथ गाढ़ा होता है जो पचाने में थोड़ा समय लेता है.
  2. गाय का दूध पतली होता है और भैंस गाढ़ा होता है. भैंस के दूध में कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम और पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.
  3. गाय के दूध में विटामिन की मात्रा अधिक पायी जाती है. गाय के दूध का रंग हल्का पीला होता है जबकि भैंस के दूध सफेद होता है.

दूध पीने के फायदे

दूध बच्चों से लेकर बुजुर्गों सभी के लिए फायदेमंद होता है. दूध एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता. गाय और भैंस की दूध में प्रोटीन, कैल्शियम जैसे तमााम पोषक तत्व पाए जाते हैं जो इम्यून सिस्टम मजबूत बनाता है और दातों और हड्डियों को हेल्दी रखता है.

Also Read: सुबह में अदरक और नींबू की चाय पीने के 5 सबसे बड़े फायदे

Also Read: करी पत्ते का जूस पीने के 5 अमेजिंग फायदे

गाय और भैंस के दूध में कौन ज्यादा बेहतर है?

गाय और भैंस दोनों का दूध सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. अगर आप पाचन से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं, तो आपको गाय का दूध पीना चाहिए. वहीं अगर आप रात में अच्छी नींद नहीं आती है तो रोजाना सोने से पहले एक गिलास भैंस का दूध पिएं. भैंस की दूध पीने से नींद अच्छी आती है.

बीमारी से बचाव के लिए सरकार, डॉक्टर और समाज सबकी बराबर जिम्मेदारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें