19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Curd and Sugar: दही में चीनी मिलाकर खाने से होने वाले 5 सबसे बड़े फायदे

Curd and Sugar: दही में चीनी मिलाकर खाने से सेहत को अनेकों लाभ मिलते हैं. इस लेख के जरिए हम जानेंगे दही और चीनी खाने से होने वाले सबसे बड़े फायदों के बारे में...

Curd and Sugar: दही खाने से पाचन मजबूत होता है. दही का सेवन कई तरीके से किया जाता है. कुछ लोग दही में गुड़ मिलाकर खाते हैं तो कुछ दही और चीनी खाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप दही और चीनी के फायदों के बारे में जानते हैं. दरअसल दही में कैल्शियम के साथ-साथ कई सारे विटामिन्स जैसे की विटामिन बी-12, बी -2, मैग्नीशियम, पोटेशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इस लेख में आज हम जानेंगे दही में चीनी मिलाकर खाने के फायदे…

पेट को रखे दुरुस्त

दही में चीनी मिलाकर खाने से पेट ठंडा रहता है. गर्मी के दिनों में पेट में गर्मी और जलन की समस्या सबसे अधिक बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप दही में चीनी मिलाकर खाते हैं तो पेट ठंडा रहता है. दही और चीनी खाने से पित्त दोष कम होता है और शरीर को एनर्जी मिलता है.

गुड बैक्टीरिया बढ़ाए

दही में गुड बैक्टीरिया होते हैं जो पेट के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. अगर आप दही में चीनी मिलाकर खाते हैं तो पाचनतंत्र मजबूत होता है और आंत भी दुरुस्त रहता है. दही और चीनी खाने से इम्यूनिटी मजबूत रहता है. इसलिए सही मात्रा में दही और चीनी का सेवन करना चाहिए.

शरीर में एनर्जी बढ़ाएं

अगर आप दही और चीनी खाते हैं तो शरीर में एनर्जी बढ़ता है. दही और चीनी को एक साथ मिलाक खाने से शरीर को तुंरत ग्लूकोज मिलता है जो आपके दिमाग और शरीर को तुरंत ऊर्जा देता है. इसलिए दही में चीनी मिलाकर जरूर खाएं.

Also Read: पीठ और कमर दर्द से चाहिए निजात तो करें ये 2 योगासन, जानिए अभ्यास का सही तरीका

पचाने में आसान

दही और चीनी को अगर आप मिलाकर खाते हैं तो पचाने में आसान होता है. दही आपके पेट को हल्का रखता है जो पाचन संबंधी समस्याओं से निजात दिलाता है और गैस, कब्ज आदि भी नहीं होगा.

हाइड्रेशन के लिए

दही में चीनी मिलाकर अगर आप खाते हैं तो यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. दही में चीनी डालकर खाने से इसकी तासीर ठंडी हो जाती है, जो गर्मी से राहत दिलाने में मदद करता है साथ ही शरीर में एनर्जी आती है और ताजगी का एहसास बना रहता है. इसके अलावा हाइड्रेशन भी अच्छा रहता है और कभी भी शरीर में पानी की कमी नहीं होती है.

Also Read: योग करते वक्त की गई गलतियों से चोट लगने की संभावना, सही योग पोजीशन का रखें खास ख्याल

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें