Curd Side Effects: इन 4 लोगों को कभी नहीं करना चाहिए दही का सेवन

Curd Side Effects: दही सेहत के लिए जहां लाभदायक होता है तो वहीं कुछ लोगों को दही का सेवन नहीं करना चाहिए. चलिए जानते हैं किन लोगों को दही नहीं खाना चाहिए...

By Shweta Pandey | June 26, 2024 4:52 PM

Curd Side Effects: दही सेहत के लिए फायदेमंद तो होता ही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों के लिए दही हानिकार भी साबित हो सकता है. यह दूसरी बात है कि दही में कैल्शियम, विटामिन्स, प्रोटीन, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, पोटेशियम जैसे कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए जरूरी होते हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों के लिए दही का सेवन करना नुकसानदायक भी हो सकता है. चलिए जानते हैं किन लोगों को दही का सेवन नहीं करना चाहिए?

अस्थमा के मरीज

दही अस्थमा के मरीजों को नहीं खाना चाहिए. क्योंकि दही खाने से अस्थमा की समस्या और भी बढ़ सकती है. जिससे छाती में कफ जम सकता है और सांस से जुड़ी परेशानियां भी शुरू हो सकती हैं. इसलिए जो लोग अस्थमा से जूझ रहे हैं उन्हें कभी भी दही का सेवन नहीं करना चाहिए.

लैक्टोज इनटॉलेरेंस लोग

जो लोग लैक्टोज इनटॉलेरेंस से जूझ रहे हैं ऐसे लोगों को दही का सेवन नहीं करना चाहिए. लैक्टोज इनटॉलेरेंस लोगों को दूध और दही नहीं पचता है. इसलिए कभी भी ऐसे लोगों को दूध और दही का सेवन नहीं करना चाहिए. कयोंकि इससेडायरिया और पेट दर्द की समस्या हो सकती है.

Also Read: उच्च रक्तचाप से हो सकती है पैरों में दर्द की समस्या? बचाव के लिए अपनाएं 6 उपाय

कमजोर पाचन तंत्र वाले लोग

दही उन लोगों को नहीं खाना चाहिए जिनका पाचन कमजोर है. क्योंकि दही खाने से पेट में गैस और एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है. ध्यान रहे रात के समय में तो भूलकर भी दही न खाएं. इससे आपको एसिडिटी और अपच की समस्या बढ़ सकती है. ऐसे में कोशिश करें कि जिन लोगों की पाचन शक्ति कमजोर है उन्हें दही नहीं खाना चाहिए.

अर्थराइटिस के मरीज

जो लोग अर्थराइटिस के मरीज हैं उन्हें दही खाने से बचना चाहिए. क्योंकि दही के सेवन से अर्थराइटिस की समस्या बढ़ सकती है. ऐसे में जो लोग जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें दही का सेवन नहीं करना चाहिए.

Also Read: घी से शरीर की मालिश करने के 5 सबसे बड़े फायदे

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version