Loading election data...

Curd with Celery: दही में अजवाइन मिलाकर पीने से होने वाले 4 जबरदस्त फायदे

Curd with Celery: दही में अजवाइन मिलाकर अगर आप पीते हैं तो इसका बहुत ही अच्छा प्रभाव आपके शरीर पर देखने को मिलेगा. चलिए जानते हैं दही में अजवाइन मिलाकर पीने के 4 फायदे...

By Shweta Pandey | June 12, 2024 2:09 PM
an image

Curd with Celery: दही में अजवाइन मिलाकर सभी को पीना चाहिए. यह हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. गर्मी के दिनों में यह हमारी शरीर को अंदर से ठंडा करती है. अगर आप रोजाना आधा गिलास दही में आधा चम्मच अजवाइन मिलाकर सेवन करते हैं तो आपको अंदर से दुरुस्त रखेगा. डायटीशियन मोनिका जी बताती हैं कि दही और अजवाइन में फाइबर, जिंक, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन, विटामिन्स आदि पाए जाते हैं जो शरीर के लिए सबसे जरूरी होते हैं. इसलिए सभी को दही में अजवाइन मिलाकर पीना चाहिए. चलिए जानते हैं दही में अजवाइन मिलाकर पीने के फायदे…

भूख बढ़ाएं

आज के समय में लोगों को भूख कम लगती है, जिसका बुरा असर शरीर पर देखने को मिल रहा है. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं जिन्हें भूख कम लगती है तो एक प्लेट दही में अजवाइन पाउटर मिलकार खाना शुरू कर दें. इससे आपका पाचन सही तरीके से काम करेगा और भूख भी बढ़ेगा.

बॉडी डिटॉक्स करें

गर्मी के दिनों में बॉडी को डिटॉक्स रखना भी जरूरी है. आप रोजाना एक प्लेट दही में अजवाइन मिलाकर पीते हैं तो आपका बॉडी डिटॉक्स होगा. क्योंकि दूध में अजवाइन मिलाकर पीने से शरीर में जमा विषाक्त पदार्थ भी आसानी से निकल जाते हैं.

Also Read: गुड़ और काली मिर्च दोनों एक साथ खाने से होने वाले 5 सबसे बड़े फायदे

मेटाबॉलिज्म में सुधार

दही में अजवाइन मिलाकर खाने से सेहत को अनेकों लाभ मिलते हैं. जहां अजवाइन के सेवन से मेटाबॉलिक का रेट बढ़ता है अगर आप दही में अजवाइन मिलाकर पीते हैं तो आपके शरीर में कैलोरी तेजी से बर्न होगा और मेटाबॉलिज्म में भी सुधार होगा.

पाचन में

दही और अजवाइन दोनों पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद होते हैं. आप रोजाना दही में अजवाइन मिलाकर पीते हैं तो आपका पाचन दुरुस्त रहेगा. इतना ही नहीं दही में अजवाइन मिलाकर खाने से अपच, गैस और एसिडिटी आदि समस्याओं से भी निजात मिलेगा. इसलिए सभी लोगों को अपने डाइट में दही में अजवाइन मिलाकर खाना शुरू कर देना चाहिए.

Also Read: विटामिन बी12 की कमी पूरी करने वाले 4 फूड्स

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version