Malaysia coronavirus updates, coronavirus strain 10 times more infectious, Health news : मलेशिया में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार का पता चला है. विशेषज्ञों की मानें तो यह 10 गुना अधिक संक्रामक है. ऐसा माना जा रहा है कि चीन के वुहान में पाए गए सबसे खतरनाक कोविड के प्रकार से भी ज्यादा घातक है यह वायरस. खबरों की मानें तो यह वायरस सबसे पहले भारतीय मूल के एक रेस्त्रां मालिक में पाया गया. जिसे होम कोरेंटाइन का उल्लंघन करने के आरोप में मलेशियाई सरकार ने पांच महीने की जेल और जुर्माना की सजा सुनाई थी.
दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईएमआर) ने डी6140जी प्रकार के के वायरस का पता लगाया है. यह वायरस सिवागंगा क्लस्टर मलेशिया में खोजा गया है. एक फेसबुक पोस्ट के जरिए वहां के स्वास्थ्य महानिदेशक दातुक डॉ. नूर हिशाम अब्दुल्ला ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि डी614जी (D614G) म्यूटेशन पहली बार जुलाई में पाया गया था. यह इतना खतरनाक है कि वैक्सीन पर चल रहे दुनियाभर में कार्य व्यर्थ हो सकते हैं. कई अध्ययनों से पता चला है कि इसपर कोई भी मौजूदा टीका अप्रभावी है.
इसे वायरस का सुपर स्प्रेडर कहा जा सकता है. यह अन्य व्यक्तियों में 10 गुना अधिक स्पीड से संक्रमित करने की क्षमता रखता है. अब तक, विभिन्न सार्वजनिक स्वास्थ्य नियंत्रणों के प्रयास से नियंत्रण में हैं. लेकिन, एक बार यदि इस वायरस का विस्फोट हुआ तो फिर इसे कंट्रोल नहीं किया जा सकता है. मलेशिया में वायरस से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
D614G, जिसे “G” म्यूटेशन के रूप में भी जाना जाता है. पहली बार जनवरी में दिखाई दिया और तब से यह प्रमुख तनाव बन गया है, मूल “L” और “S” वेरिएंट्स को जन्म दे रहा है. यह श्वसन पथ में अधिक वायरल प्रतियां पैदा करता है और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अधिक कुशलता से फैल सकता है.
स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि जनता को सतर्क रहना चाहिए और सावधान रहना चाहिए. क्योंकि मलेशिया में पाया गया कोविड-19 के साथ पाया गया डी614जी (D614G) म्यूटेशन कोई आम वायरस नहीं है.
उन्होंने लोगों को कोविड-19 से बचाव संबंधि उपायों को नियमित रूप से पालन करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आसपास को साफ और स्वच्छ रखें, खुद की भी स्वच्छता का ध्यान दें, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूर पहनें और नियमित रूप से हाथ को धोएं और खुद को सैनिटाइज रखें. उन्होंने आगे कहा कि लोगों के सहयोग हम संक्रमण की इस श्रृंखला को तोड़ सकते हैं.
आपको बता दें कि मलेशिया बाकि देशों की तुलना में ने बड़े पैमाने पर वायरस को रोकने में कामयाब रहा है. यहां शनिवार को 26 नए मामलों की पुष्टि हुई थी. जो 28 जुलाई के बाद से सबसे अधिक है.
खबरों की मानें तो कोविड-19 के साथ D614G नामक म्यूटेशन वायरस के तीन मामले सामने आये है. 45 लोगों की जांच में इन नये मामलों का खुलासा हुआ था. जिसमें एक रेस्तरां के मालिक का भी है. जो भारत से लौटकर आया था. उसे 14-दिवसीय होम कोरेंटाइन के उल्लंघन मामलों में पांच महीने की जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई थी. इसके अलावा फिलीपींस से लौटने वाले लोगों में भी यह नये वायरस का मामला सामने आया है.
Posted By : Sumit Kumar Verma
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.