Loading election data...

Cholera: बरसात में हैजा का खतरा, जानिए इसके लक्षण और उपचार

Cholera: बरसात में हैजा होने का खतरा सबसे अधिक होता है. चलिए जानते हैं हैसा किसे कहते हैं. इसके लक्षण, उपचार आदि के बारे में विस्तार से...

By Shweta Pandey | July 4, 2024 12:12 PM
an image

Cholera: बरसात का मौसम शुरू हो गया है. इसमें कई सारी बीमारियों होने का खतरा बढ़ जाता है. आमतौर पर मानसून में हैजा, टाइपाइड सबसे अधिक होता है. ये सभी बीमारियां संक्रमित और दूषित पानी से फैलती हैं. हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे हैजा और टाइफाइड के लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार से…

हैजा किसे कहते हैं?

हैजा एक संक्रामक रोग है जो वाइब्रियो कोलरी नामक बैक्टीरिया के कारण होता है. यह रोग दूषित पानी और भोजन के सेवन से फैलता है.

हैजा के लक्षण

हैजा होने पर आपको दस्त, उल्टी, मांसपेशियों में ऐंठन आदि की समस्या हो सकती है.
Also Read: कच्चा हल्दी और गुड़ एक साथ खाने के 5 फायदे

हैजा का उपचार

हैजा से बचना है तो सबसे महत्वपूर्ण उपचार जलयोजन है, जो कि ORS (Oral Rehydration Solution) के माध्यम से किया जाता है. इसके अलावा गंभीर मामलों में, एंटीबायोटिक्स का प्रयोग किया जाता है.

हैजा की रोकथाम

हैजा से बचना है तो स्वच्छ पानी का सेवन करें, खाद्य पदार्थों को ढक कर रखें और उन्हें सही तरीके से पकाएं. नियमित रूप से हाथ धोएं, विशेष रूप से खाने से पहले और शौचालय के बाद. हैजा के खिलाफ टीकाकरण भी उपलब्ध है, जो संक्रमण से बचाव में मदद कर सकता है. अगर आपको या आपके किसी जानने वाले को हैजा के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
Also Read: भीगे हुए किशमिश और चना एक साथ खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 सबसे बड़े फायदे

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version