20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dark chocolate benefits: स्वाद और सेहत दोनो का ख्याल रखेगा डार्क चॉकलेट,आज से खाना शुरू कीजिए

Dark chocolate benefits: डार्क चॉकलेट को अभी तक लोग स्वाद के लिए खाते आए हैं लेकिन क्या आपको पता है की डार्क चॉकलेट में कई ऐसे पोषक तत्व हैं जिससे हमें स्वास्थ्य संबंधी कई लाभ मिल सकता है.

चॉकलेट खाने को लेकर लोगो की राय नेगेटिव ही रही है.चॉकलेट खाने से डायबिटीज हो जाएगा या चॉकलेट से दांत सड़ जाएंगे इस तरह की बातें आपने बहुत सुनी होंगी.इसीलिए लोग सामान्य तौर पर चॉकलेट को एक स्वादिष्ट चीज समझकर टाइम पास के लिए खाते हैं.लेकिन क्या आपको पता है कि डार्क चॉकलेट से कई सारे स्वास्थ्य संबंधी फायदे हैं.आपको बता दे की डार्क चॉकलेट में फाइबर,आयरन,मैग्नीशियम,कॉपर,कैल्शियम,पोटेशियम,जिंक और विटामिन ई बी के जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं.इन सारे पोषक तत्वों से एक बात तो स्पष्ट है कि अगर आप अच्छी क्वालिटी के डार्क चॉकलेट का सेवन करते हैं तो स्वास्थ्य संबंधी कई लाभ प्राप्त किया जा सकता है.आईए जानते हैं कि डार्क चॉकलेट हमारे लिए कैसे लाभदायक है.

मूड करे बेहतर

डार्क चॉकलेट में फ़्लेवोनॉइड्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और कैफ़ीन जैसे तत्व पाए जाते हैं. एंटीऑक्सीडेंट ब्लड प्रेशर को संतुलित रखता है और रक्त प्रवाह की दर को मेंटेन रखता है.आपको बता दें कि एंटीऑक्सीडेंट एंडोर्फिन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है जिससे खुशी और सकारात्मकता का एहसास होता है.जिससे स्ट्रेस की समस्या भी दूर रहती है.वही डार्क चॉकलेट में मौजूद फ़्लेवोनॉइड्स मूड को बेहतर रखने के लिए जाना जाता है. ब्लड के बेहतर संचार के कारण याददाश्त अच्छी रहती है और दिमागी तौर पर इंसान स्वस्थ फील करता है.

स्किन की रक्षा

डार्क चॉकलेट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हमारे स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को खत्म करता है. एंटीऑक्सीडेंट मानसिक तनाव के स्तर को कम करता है. जिस कारण चेहरे पर एजिंग,चेहरे की झुर्रियां,फेशियल लकीरें नही आती हैं.डार्क चॉकलेट में मौजूद कॉपर त्वचा के कोलेजन को बढ़ाता है जिससे त्वचा में लचीलापन कम होता है और त्वचा ग्लोइंग और साफ दिखती है.

बैड कोलेस्ट्रॉल कम करे

डार्क चॉकलेट एंटीऑक्सीडेंट का बढ़िया स्रोत होता है.एंटीऑक्सीडेंट ब्लड प्रेशर को संतुलित रखता है यानी शरीर में ब्लड का फ्लो बेहतर बना रहता है.ब्लड फ्लो अच्छा होने से कोलेस्ट्रॉल कम करने में बहुत सहायता मिलती है.इसमें पाया जाने वाला फ्लेवोनोइड एलडीएल यानी बैड कोलेस्ट्रोल के स्तर को कम करने और एचडीएल यानी अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मददगार होता है.

ह्रदय को स्वस्थ रखे

डार्क चॉकलेट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर में ब्लड संचार को बेहतर बनाकर रखता है.जिसकी वजह से शरीर में कोलेस्ट्रॉल जमा नहीं होने पाता है.जिससे आर्टीज ब्लॉकेज की समस्या नहीं होती है और हार्ट अटैक जैसी स्थिति नही बनने पाती है. इसमें पाए जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट सूजन रोधी का काम करता है और साथ ही खून की धमनियों के स्वास्थ्य में सुधार करता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें