Dark Chocolate : पीरियड्स में क्यों खानी चाहिए डार्क चॉकलेट? जानिए इसके फायदे
Dark Chocolate : माहवारी के दौरान औरतों में हार्मोनल इंबैलेंस के कारण मूड स्विंग्स जैसी समस्याएं होती हैं. ऐसे में अपने मूड को अच्छा करने के लिए आप पिरियड्स के दौरान डार्क चॉकलेट का सेवन कर सकते हैं.
Dark Chocolate : माहवारी के दौरान औरतों में हार्मोनल इंबैलेंस के कारण मूड स्विंग्स जैसी समस्याएं होती हैं. ऐसे में अपने मूड को अच्छा करने के लिए आप पिरियड्स के दौरान डार्क चॉकलेट का सेवन कर सकते हैं. डार्क चॉकलेट ऐसे वक्त में आपको आपका मूड लिफ्ट करने में मदद करती है. दरअसल, डार्क चॉकलेट में फ्लेविनोइड्स, एंटीऑक्सीडेंट जैसे तत्व पाए जाते हैं. जो तनाव को कम करते हैं और मूड को अच्छा करते हैं.
Dark Chocolate : Hormonal Imbalance : हार्मोनल इंबैलेंस
पीरियड्स के समय हार्मोन असंतुलन होना एक आम बात है डार्क चॉकलेट का सेवन करने से हार्मोन संतुलन से होने वाले लक्षणों में कमी आती है और तो और डार्क चॉकलेट खाने से शरीर में सेरोटोनिन हार्मोन का स्तर भी बढ़ जाता है, हार्मोनल संतुलन में सहायता मिलती है.
Anemia : अनिमिया में सहायक
डार्क चॉकलेट में आयरन की भरपूर मात्रा पाई जाती है और यह आपको एनीमिया जैसी खतरनाक बीमारी से बचाने में मदद करता है एनीमिया खून की कमी से होने वाली बीमारी है. पीरियड्स के दौरान आपको डार्क चॉकलेट जरूर खाना चाहिए.
Stomach Cramp : पेट में दर्द
पीरियड्स में महिलाओं को पेट में दर्द की समस्या भी होती है डार्क चॉकलेट में दर्द को राहत देने वाले तत्व पाए जाते हैं इसमें पाए जाने वाला तत्व मैग्नीशियम मांसपेशियों को आराम देता है और दर्द कम करता है.
Weakness : पीरियड्स के दौरान कमजोरी
पीरियड के वक्त महिलाएं बहुत ही ज्यादा कमजोर और थका हुआ महसूस करती हैं ऐसे में डार्क चॉकलेट खाने से उनके शरीर में स्फूर्ति और एनर्जी का संचार होता है डार्क चॉकलेट में कैलोरी होती है और शरीर को ऊर्जा प्रदान करने का काम करती है जिससे थकान महसूस नहीं होती.
Stress : तनाव या चिंता करे कम
पीरियड्स के समय ऐंज़ाइटी और तनाव महसूस होने पर भी आप डार्क चॉकलेट का सेवन कर सकती हैं. इससे आपका दिमाग कुछ हद तक शांत हो जाता है. अगर आपको यह स्ट्रेस केवल पीरियड्स के वक्त होता है तो यह टेम्परेरी समाधान के तौर पे सही विकल्प है, लेकिन अगर यह समस्या आपको पहले से है तो आपको चिकित्सक से मदद लेनी चाहिए.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.