सावधान! वायु प्रदूषण एक साइलेंट किलर, गर्भवती महिलाओं और होने वाले बच्चों पर पड़ता है बुरा असर

Delhi Air Pollution : AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने आगे कहा कि यदि आपको घर से बाहर निकलना है तो दिन में जाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस वक्त आपको धूप मिल जाएगी. यानी घर के बाहर तब जाएं जब धूप निकल गयी हो.

By Amitabh Kumar | November 4, 2022 12:50 PM
an image

Delhi Air Pollution : दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो चली है जिससे राजधानी के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण के मद्देनजर जहां, नोएडा में 8वीं क्लास तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन का ऐलान हो चुका है. वहीं प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में शुक्रवार से प्राइमरी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस बीच AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जतायी है.

गर्भवती महिलाओं और होने वाले बच्चों पर बुरा असर

AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि प्रदूषण की वजह से लोगों की मृत्यु हो रही हैं और जीवन स्तर कम हो रहा है. AIIMS में वायु प्रदूषण बढ़ते ही सांस की तकलीफ वाले मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. गर्भवती महिलाओं और होने वाले बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि बच्चे, बुजुर्ग, जिनके के फेफड़े और हार्ट कमजोर हैं उनको ऐसी जगहों पर नहीं जाना चाहिए जहां प्रदूषण का स्तर अधिक है.

वायु प्रदूषण एक साइलेंट किलर

AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने आगे कहा कि यदि आपको घर से बाहर निकलना है तो दिन में जाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस वक्त आपको धूप मिल जाएगी. यानी घर के बाहर तब जाएं जब धूप निकल गयी हो. साथ ही घर से बाहर निकलना है तो मास्क लगा कर जाएं. उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण को हम एक साइलेंट किलर कह सकते हैं.


एक्यूआई ‘अति गंभीर’ श्रेणी में

यहां चर्चा कर दें कि पराली जलाने और स्थिर वायुमंडलीय परिस्थितियों के कारण दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘अति गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के करीब है, जिस कारण अधिकारियों को दिल्ली और एनसीआर जिलों में डीजल से चलने वाले चार पहिया हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) के परिचालन और राष्ट्रीय राजधानी में ट्रकों के प्रवेश पर बैन लगाने का निर्देश दिया है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में AQI 563 (गंभीर) श्रेणी में है, एयरपोर्ट (T3) क्षेत्र में AQI 489 (गंभीर) श्रेणी में, गुरुग्राम में AQI 539(गंभीर) श्रेणी में और नोएडा में AQI 562 (गंभीर) श्रेणी में है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version