Dengue in Deoghar : देवघर में डेंगू, चिकनगुनिया का प्रकोप, जानिए 30 सैंपलों की जांच में क्या मिला?

Dengue in Deoghar : देवघर सदर अस्पताल में देवीपुर एम्स में डेंगू और चिकनगुनिया के 30 सैंपलों की जांच की. बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार देवघर जिले के 16 लोग डेंगू और 10 लोग चिकनगुनिया से संक्रमित है.

By Shreya Ojha | September 27, 2024 6:20 PM

Dengue in Deoghar : देवघर सदर अस्पताल में देवीपुर एम्स में डेंगू और चिकनगुनिया के 30 सैंपलों की जांच की. बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार देवघर जिले के 16 लोग डेंगू और 10 लोग चिकनगुनिया से संक्रमित है. इन सभी मरीजों में शहरी में डेंगू के 12 में से 8 पुरुष, 4 महिलाएं और चिकनगुनिया के 9 मामलों में से 6 पुरुष और तीन महिलाएं हैं और सहसंक्रमित मामले में 5 में से 3 पुरुष और 2 महिलाएं हैं.

सदर अस्पताल और एम्स देवघर में एलिसा पद्धति से सिरम द्वारा डेंगू एवं चिकनगुनिया की निशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त सदर अस्पताल में 12 मच्छरदानी वाले बेड और अन्य सुविधा जैसे कि अलग से डेंगू वार्ड और 10 बेड सुरक्षित रखे गए हैं.

Dengue in Deoghar : डीसी ने जिला वासियों से किया आग्रह

देवघर के डीसी विशाल सागर में वहां के लोगों से यह अपील की है कि डेंगू चिकनगुनिया और मलेरिया जैसे बीमारियों के बढ़ते मामले को मत देना सर बहुत ही ज्यादा सावधानी और स्वतंत्रता की आवश्यकता है. इसके अतिरिक्त उन्होंने घर के आसपास पानी का जमाना होने देने की अपील की.

स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम को डेंगू सहित अन्य मच्छर जन्म बीमारियों से निपटने के लिए साफ सफाई रखने, फागिंग, एंटी लारवा केमिकल का छिड़काव करने का निर्देश दिया. उन्होंने मच्छर जनित बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए अलग से वार्ड बनाने के लिए भी कहा.

Dengue in Deoghar : डेंगू से बचाव के लिए किन बातों का रखें ध्यान?

डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया एक खतरनाक वायरस संक्रमण है जो लेडिस मच्छरों के काटने से फैलते हैं. एक संक्रमित मच्छर कई लोगों को डेंगू और चिकनगुनिया से ग्रसित करने के लिए काफी होता है.

इसीलिए मानसून के समय अपने आप को मच्छर के काटने से बचाए और घर के सभी कोनों में साफ सफाई रखें. बारिश का पानी और गंदा पानी इकट्ठा न होने दे. रात में सोते वक्त मच्छरदानी या मच्छर मारने वाली अगरबत्ती एवं क्रीम का इस्तेमाल करें.

Next Article

Exit mobile version