Dengue Vaccine: भारत में बनी पहली डेंगू वैक्सीन है असरदार, सितंबर में होगा तीसरे चरण का ट्रायल

Dengue Vaccine Phase 3 Clinical Trials: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल अगस्त में भारत में बनी पहली डेंगू वैक्सीन के फेस 3 का ट्रायल शुरू हो सकता है, जो कि वैक्सीन की दक्षता के साथ-साथ सुरक्षा और वैक्सीन से बढ़ने वाली इम्यूनिटीको भी परखा जाएगा.

By Shaurya Punj | May 17, 2023 6:14 PM

Dengue Vaccine Phase 3 Clinical Trials: डेंगू की वैक्सीन के पहले और दूसरे चरण के ट्रायल पूरे कर लिए गए हैं. इनमें टीका काफी फायदेमंद साबित हुआ है. अब जल्द ही अगले चरण का ट्रायल भी शुरू हो जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से यह बात कहा है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के सहयोग से इस वैक्सीन को विकसित किया गया है.बता दें कि जल्द ही वैक्सीन का फेस 3 ट्रायल शुरू होने जा रहा है.

कब तक होगा ट्रायल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल अगस्त में फेस 3 ट्रायल शुरू हो सकता है, जो कि वैक्सीन की दक्षता के साथ-साथ सुरक्षा और वैक्सीन से बढ़ने वाली इम्यूनिटीको भी परखा जाएगा. निर्माताओं द्वारा तैयार वैक्सीन फेस-3 ट्रायल के लिए बिल्कुल तैयार है.

डेंगू एक मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारी है जो चार अलग-अलग वायरस के कारण होती है. यह बीमारी देश के कई हिस्सों में एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है. डेंगू में कई प्रकार के लक्षण देखे जाते हैं. इसमें मरीज हल्के बुखार से लेकर गंभीर बीमारी तक की गिरफ्त में आ जाता है. इसमें डेंगू रक्तस्रावी बुखार (Hemorrhagic Fever) भी शामिल है.

हर साल होती हैं डेंगू से मौतें

डेंगू से भारत में हर साल मौतें होती हैं. बारिश के मौसम में इसके केस काफी बढ़ जाते हैं. डेंगू के कारण शॉक सिंड्रोम तक हो जाता है. भारत में हर साल करीब 3 लाख लोग डेंगू से संक्रमित होते हैं. इस बीमारी के 90 फीसदी मरीज इलाज से ठीक हो जाते हैं, लेकिन आजतक डेंगू का कोई निर्धारित ट्रीटमेंट नहीं है.

केवल लक्षणों के आधार पर ही मरीज का इलाज किया जाता है. अगर प्लेटलेट्स 20 हजार से कम हो जाती हैं तो स्थिति गंभीर होने का खतरा रहता है. ये बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को शिकार बना लेती है

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version