Dengue Vaccine : बिहार में अब टीके से होगा डेंगू के डंक का इलाज, पटना में शुरू हुआ क्लिनिकल ट्रायल का तीसरा चरण

Dengue Vaccine : बिहार समीर देश के दूसरे राज्यों में डेंगू की गैस में आ रहे लोगों को इस बीमारी के दर से हमेशा के लिए मुक्त करने वाला टीका आ गया है

By Shreya Ojha | October 11, 2024 11:56 PM

Dengue Vaccine : बिहार समीर देश के दूसरे राज्यों में डेंगू की गैस में आ रहे लोगों को इस बीमारी के दर से हमेशा के लिए मुक्त करने वाला टीका आ गया है और इसका काम प्रगतिशील है. पटना में डेंगू वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल का तीसरा चरण शुरू हो चुका है और अभी तक 6 लोगों को डेंगू का टीका लगा चुका है राज्य बिहार में लगभग 500 लोगों को यह परीक्षा टीका लगाया जाएगा.

Dengue Vaccine : राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान (RMRIMS) में क्लिनिकल ट्रायल संचालित

वैज्ञानिकों की टीम टीका लगवाने वालों की 2 वर्ष तक नजर रखेगी, कि कहीं टीका उनमें किसी दूसरे साइड इफेक्ट की वजह तो नहीं दे रहा है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) का पटना स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान (RMRIMS) में क्लिनिकल ट्रायल संचालित हो रहा है. बिहार में आए दिन डेंगू के मरीज मिलते हैं, इस साल बिहार में लगभग 4416 मरीज अस्पताल पहुंचे हैं और 12 लोगों की मौत डेंगू से हुई है. पटना में 2184 मरीज मिले हैं.

Dengue Vaccine : 26 सितंबर को शुरू हुआ ट्रायल

RMRIMS की एक चिकित्सा अधिकारी के द्वारा पता चला कि पूर्ण रूप से भारत में निर्मित डेंगू की वैक्सीन की ट्रायल का तीसरा चरण 26 सितंबर को शुरू हो चुका है. वैक्सीन बनाने में इस में सीएमआर और पैनेसिया बायोटेक लिमिटेड ने मिलकर अपनी भागीदारी दर्ज की है.

Dengue Vaccine : हर केंद्र पर लगभग 500 लोगों को टीका लगाया जाएगा

टीके परीक्षण के लिए 10,000 लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का निर्णय लिया गया है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने की जिम्मेदारी भी चिकित्सकों की है. इसके अतिरिक्त देशभर में 19 केंद्रों पर टीके का परीक्षण किया जाएगा. पटना का RMRIMS, 19 में से एक केंद्र है. इस गणना के अनुसार हर केंद्र पर लगभग 500 लोगों को टीका लगाया जाएगा.

Dengue Vaccine : बिहार में फैला डेंगू संक्रमण 123 नए मरीज

पटना में वैक्सीन के देरी से पहुंचने के कारण उसके ट्रायल पर थोड़ा प्रभाव पड़ा है. वैक्सीन को जुलाई में ही पटना आ जाना था लेकिन वह आते-आते सितंबर में आई. जुलाई में इस वैक्सीन का ट्रायल शुरू होने की वजह से डेंगू के मौसम में इसका असर देखने का एक अवसर मिलता. पटना के कई इलाकों में डेंगू तेजी से फैल रहा है और कुछ जगह तो डेंगू का केंद्र बन चुके हैं. इन स्थितियों को देखते हुए वैक्सीन के आने में देरी को लेकर लोगों में अफसोस है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version