Dengue Viral : यूपी के कौन से जिले में फैला इस जानलेवा बीमारी का प्रकोप, जानिए क्या है इसके लक्षण?

Dengue Viral : मानसून के बाद ग्रामीण इलाकों में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के खतरे बढ़ जाते हैं.

By Shreya Ojha | September 24, 2024 7:04 AM
an image

Dengue Viral : मानसून के बाद ग्रामीण इलाकों में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के खतरे बढ़ जाते हैं. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में डेंगू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है बीते महीने में मिर्जापुर में 100 से भी ज्यादा मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला अस्पताल के ओपीडी में भी डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है.

डेंगू के मामलों को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विज्ञान विभाग ने स्थिति को बेहतर करने के लिए अलग से खाली वार्ड और सामान्य से ज्यादा स्टाफ के इंतजाम किए हैं. मिर्जापुर की ओपीडी में आए लगभग मरीज बुखार और बदन दर्द की शिकायत वाले हैं और 100 मरीजों मैं डेंगू का संक्रमण टेस्ट किया गया है, मंडल के अस्पताल में डेंगू की मुफ्त जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि संक्रमण की रोकथाम जल्दी की जा सके.

Dengue Viral : कैसे करें डेंगू के संक्रमण से बचाव?

डेंगू के बचाव के लिए अपने घर में और घर के आसपास की जगह पर सफाई बरतना अति आवश्यक होता है. खासकर के बारिश के मौसम में यह कोशिश करें कि छत पर, कूलर में, और आसपास की जगह पानी रुकने ना दें क्योंकि डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं और यह दिन में काटते हैं. अगर आपको बुखार और बदन दर्द जैसे लक्षण दिखते हैं तो तुरंत पेरासिटामोल लें या फिर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए.

डेंगू के लक्षण दिखने पर घबराने जैसी कोई भी बात नहीं है, क्योंकि डेंगू के संक्रमण को समय पर इलाज करके ठीक किया जा सकता है. बस ध्यान रखें की थोड़ी सी भी आशंका होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें और जरूरी जांच करवा कर परहेज के सभी नियमों का पालन करें, इस तरह से इस खतरनाक संक्रमण से जीता जा सकता है.

Dengue Viral : Symptoms : क्या है डेंगू के लक्षण

  • तेज बुखार
  • सिर दर्द
  • उल्टी
  • कमजोरी
  • चक्कर आना
  • पेट में मरोड़ जैसा दर्द होना

अगर आपको दो-तीन दिन के अंदर-अंदर इन लक्षणों से आराम ना मिले तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सक से परामर्श ले और जांच कराएं, क्योंकि अगर आपने सामान्य दिखने वाले लक्षणों को अनदेखा किया तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के अतिरिक्त लोगों को भी सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है, साफ-सफाई और डेंगू जैसे खतरनाक संक्रमण के प्रति जागरूकता होने से ही इससे अपना बचाव किया जा सकता है.

Dengue Viral : Prevention : डेंगू होने पर क्या करें?

डेंगू होने पर आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं जैसे कि पपीते के पत्ते का सेवन कर सकते हैं इसके अतिरिक्त डेंगू होने पर शरीर में प्लेटलेट काउंट घटने लगता है उसे दोबारा से संतुलित करने के लिए बकरी के दूध का सेवन भी किया जा सकता है.

डेंगू के मरीज को पानी बराबर पीते रहना चाहिए, इसके अलावा नारियल पानी, फलों का जूस, ओआरएस का घोल जैसे द्रव्य पदार्थ का सेवन करते रहना चाहिए, जिससे शरीर में पानी की कमी पूरी हो सके. दिक्कत ज्यादा बढ़ने पर मरीज अस्पताल में भर्ती कराएं, जिससे वह 24 घंटे चिकित्सीय देखरेख में रहेंगे और जल्दी ठीक होंगे.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version