Loading election data...

Health News : क्या है Diabetes का Diarrhea कनेक्शन? इस दौरान क्या होती है समस्या, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Diabetes Symptoms, Connection between diabetes and diarrhea : आम लक्षणों के साथ शुरू होने वाली डायबिटीज (Diabetes) बाद में गंभीर रूप ले लेती है. आमतौर पर व्यस्त जीवनशैली और गलत खान-पान इस बीमारी के कारण बनते हैं. इसके कारण कई रोगियों में पाचन तंत्र संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती है. एक रिपोर्ट के अनुसार डायबिटीज का डायरिया कनेक्शन (connection between diabetes and diarrhea) भी हो सकता है. आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से. दरअसल, हाल में हुए एक अध्ययन के अनुसार लगभग 60 प्रतिशत डायबिटीज मरीजों को दस्‍त या कब्ज की समस्या होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2020 10:20 AM
an image

Diabetes Symptoms, Connection between diabetes and diarrhea : आम लक्षणों के साथ शुरू होने वाली डायबिटीज (Diabetes) बाद में गंभीर रूप ले लेती है. आमतौर पर व्यस्त जीवनशैली और गलत खान-पान इस बीमारी के कारण बनते हैं. इसके कारण कई रोगियों में पाचन तंत्र संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती है. एक रिपोर्ट के अनुसार डायबिटीज का डायरिया कनेक्शन (connection between diabetes and diarrhea) भी हो सकता है. आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से. दरअसल, हाल में हुए एक अध्ययन के अनुसार लगभग 60 प्रतिशत डायबिटीज मरीजों को दस्‍त या कब्ज की समस्या होती है.

डायबिटीज और दस्‍त (Diabetes and Diarrhea)

विशेषज्ञों की मानें तो ज्यादातर डायबिटीज के गंभीर मरीजों में कब्ज या दस्त की समस्याएं उत्पन्न होती है. ऐसे मधुमेह मरीजों को डायबिटिक न्यूरोपैथी कहा जाता है. इस स्थिति में पाचन तंत्र ही नहीं बल्कि शरीर अन्य महत्वपूर्ण हिस्सा भी प्रभावित होता है. अंगों को प्रभावित करती है. इस दौरान डायबिटीज वेगस तंत्रिका को बुरी तरह प्रभावित कर देता है. जिससे वेगस नर्व फट जाने का खतरा बढ़ जता है कई मरीजों में यह फट भी जाता है. यही कारण है कि यह क्षतिग्रस्त तंत्रिका गैस्ट्रोपेरसिस और दस्त व कब्ज का कारण बन जाती है.

मधुमेह रोगियों को ऐसे रखना चाहिए अपना ख्याल (Diabetes Treatment)
Also Read: Health News : नमक हर दिन कितनी मात्रा में लें ? ज्यादा लेना इम्यूनिटी को करता है कमजोर, कम सेवन करना और खतरनाक

मधुमेह रोगियों को डायबिटीज की इस कंडीशन के दौरान अपने सेहत का विशेष रूप से ख्याल रखना चाहिए. इस दौरान उन्हें संतुलित आहार ग्रहण करना चाहिए. साथ ही साथ अपने भोजन में ज्यादा मात्रा में हाई फाइबर फूड्स को शामिल करना चाहिए. कई अध्ययनों से पता चला है कि फाइबर युक्त भोजन हमारे आंत संबंधी समस्याओं को कम करने में लाभदायक है.

डायबिटीज के दौरान कब्ज और दस्‍त (How to Treat Diabetic Diarrhea)
Also Read: Health News : गरम पानी किस समय और कितना पीना होता है सेहतमंद ? इन 10 बीमारियों से रखता है दूर

मल में कठोरता

आंत में भारीपन

पेट साफ नहीं हो पाना, अर्थात मल त्‍यागने में समस्या होना

पाचन तंत्र में दिक्कतें आना, बार-बार कब्ज या दस्त महसूस होना

कठोर मल की समस्या

मल त्‍याग में समस्या महसूस होना

आंत में भारीपन महसूस होना

मल त्यागने समय खून आना

पेट दर्द की समस्या

उल्टी, मतली आना

इस दौरान बुखार भी संभव है

दस्‍त से छुटकारा पाने के घरेलू तरीके (Diarrhea Home Remedies)
Also Read: दालचीनी, मेथी, पुदीना, हल्दी, अदरक समेत ये 7 जड़ी-बूटियां और मसाले जो आम सर्दी जुकाम से लेकर कैंसर और कोरोना में भी है लाभदायक

पानी ज्यादा पिएं ताकि पेट साफ रहे,

भोजन में दही को अपनाएं,

फाइबर से भरपूर आहार लें जैसे- सेब व अन्य,

इस दौरान केले का सेवन भी पेट साफ करने में मदद करेगा.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version