Sawan 2024: सावन का महीना जारी है. सावन का महीना इस बार 22 जुलाई 2024 से शुरू होकर 19 अगस्त 2024 तक चलने वाला है. यही मौका होता है जब शिव भक्त अपने प्रभु को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक, रुद्राभिषेक से लेकर कई तरह के कार्य कराते हैं. इतना ही नहीं सावन के महीने में लोगों को कुछ चीजों का सेवन वर्जित माना गया है. उन्हीं में से एक है कढ़ी. जी हां सावन के महीने में कढ़ी का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि कढ़ी खाने से इसका बुरा असर आपके सेहत पर पड़ सकता है. चलिए जानते हैं सावन के महीने में कढ़ी खाने के नुकसान…
कढ़ी खाने के नुकसान
सावन में कढ़ी नहीं खाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि कढ़ी दही से बनती है जिसका बरा असर सेहत पर पड़ सकता है. दही में मौजूद एसिड वात समस्या का कारण बन सकता है. ऐसे में कढ़ी के सेवन से इसका नुकसान सीधा पाचन तंत्र पर पड़ता है. इसलिए कभी भी कढ़ी को सावन में नहीं खाना चाहिए.
इतना ही नहीं सावन में दही से युक्त चीजों का सेवन इसलिए भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इसे खाने से सर्दी-जुकाम और खांसी की भी समस्या हो सकती है. यहीं नहीं सावन में पत्तेदार सब्जियों का भी सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि बारिश के कारण सब्जियों में कीड़े-मकौड़े सबसे अधिक होते हैं. इसलिए सावन के महीने में कढ़ी, दही और साग का सेवन नहीं करना चाहिए.
Also Read: शिव जी को चढ़ने वाला ”भांग” खाने के ये हैं 6 अद्भुत फायदे
Also Read: गुड़हल की चाय पीने के पांच सबसे बड़े फायदे
यह भी पढ़ें : गणेश जी की आरती