11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविड-19 वैक्सीन लेने के बाद कम-से-कम दो माह तक ना करें गर्भधारण, हो सकता है भ्रूण को नुकसान

Covid-19 Vaccine, Two months, Conception : नयी दिल्ली : गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं को कोविड-19 की वैक्सीन अभी नहीं दी जा रही है. वहीं, स्त्री रोग विशेषज्ञों ने कोविड-19 वैक्सीन लेने के करीब दो माह बाद तक गर्भधारण नहीं करने का आग्रह किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से गर्भावस्था के दौरान वैक्सीन नहीं लिये जाने की सिफारिश के बाद विशेषज्ञों ने यह बात कही है.

नयी दिल्ली : गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं को कोविड-19 की वैक्सीन अभी नहीं दी जा रही है. वहीं, स्त्री रोग विशेषज्ञों ने कोविड-19 वैक्सीन लेने के करीब दो माह बाद तक गर्भधारण नहीं करने का आग्रह किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से गर्भावस्था के दौरान वैक्सीन नहीं लिये जाने की सिफारिश के बाद विशेषज्ञों ने यह बात कही है.

गर्भावस्था के दौरान कोविड-19 का वैक्सीन लेना उच्च जोखिम हो सकता है. मालूम हो कि भारत में भी वैक्सीन निर्माता कंपनियों ने कहा है कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं को लेकर क्लिनिकल ट्रायल नहीं हुआ है. इसलिए अभी इन्हें वैक्सीन नहीं दी जानी चाहिए.

रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल्स के बर्थ और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुमन सिंह ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि कोविड-19 वैक्सीन की खुराक लेने के बाद कम-से-कम दो माह तक बच्चे की प्लानिंग में देरी करनी चाहिए.

मालूम हो कि गर्भावस्था के दौरान कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अभी तक कोई लॉन्ग टर्म सेफ्टी डेटा उपलब्ध नहीं है. क्योंकि, भारत में जनवरी माह में ही कोविड-19 वैक्सीन देने की शुरुआत हुई है.

ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों का सुझाव है कि वैक्सीन लेने के बाद कम-से-कम आठ सप्ताह तक गर्भधारण करने से बचा जाना सबसे सुरक्षित है. क्योंकि, भ्रूण की देखने और सुनने की क्षमता को जीवित वायरस युक्त वैक्सीन के नुकसान पहुंचाने की आशंका है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें