15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रिया, जर्मनी और भारत के डॉक्टरों ने 30 दिव्यांग बच्चों की निःशुल्क सर्जरी की

डॉक्टरों की टीम ने सिसरो हॉस्पिटल में आयोजित चार दिवसीय नि:शुल्क फुट एंड एंकल सर्जरी कैंप में 30 दिव्यांग बच्चों की मुफ्त में सर्जरी की.

सिसरो हॉस्पिटल में चार दिन से चल रहा था फुट एंड एंकल सर्जरी कैंप

ऑस्ट्रिया, जर्मनी और भारत के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सिसरो हॉस्पिटल में आयोजित चार दिवसीय नि:शुल्क फुट एंड एंकल सर्जरी कैंप में 30 दिव्यांग बच्चों की मुफ्त में सर्जरी की. वहीं इस दौरान 200 से अधिक दिव्यांग बच्चों की जांच की गई. कैंप के सफल होने पर डॉ. एसएन सर्राफ और डॉ. आरके खंडेलवाल ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. कैंप एक अप्रैल से चल रहा था.

अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्वदेशी और विदेशी डॉक्टर सेवाएं दे रहे थे

उन्होंने बताया कि यह कैंप ईश्वर फाउंडेशन दिल्ली (एनजीओ) एवं केबीएच ऑस्ट्रिया (एनजीओ) के सहयोग से आयोजित किया गया. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्वदेशी और विदेशी डॉक्टर सेवाएं दे रहे थे. कैंप में 18 वर्ष या उससे कम आयु वाले जन्मजात दिव्यांग एवं पांवों की विकृति वाले रोगियों की सर्जरी की गई.

रोगियों को बेहद खर्चीला इलाज और परेशानियां झेलने की जरूरत नहीं

डॉ. एसएन सर्राफ और डॉ. आरके खंडेलवाल ने बताया कि सिसरो हॉस्पिटल पूरे बिहार-झारखंड में एकमात्र हॉस्पिटल है, जहां बहुत ही अत्याधुनिक मशीन द्वारा 99.9 प्रतिशत सुरक्षा एवं सटीकता के साथ स्पाइन, ऑर्थोपेडिक्स एवं न्यूरो सर्जरी की जाती है. इसके साथ प्रोस्थेटिक्स अंग एवं क्लीपर की सेवाएं दी जा रही हैं, जिसमें मरीज को सारी सुविधाएं नि:शुल्क मुहैया कराई जा रही हैं. सिसरो हॉस्पिटल में अब जन्मजात दिव्यांग एवं पांवों की विकृति वाले रोगियों का भी इलाज संभव है. सिसरो हॉस्पिटल पटना में भी अत्याधुनिक सुविधाएं होने के कारण अब जन्मजात दिव्यांग एवं पांवों की विकृति वाले रोगियों को अपने राज्य से बाहर जाकर बेहद खर्चीला इलाज और परेशानियां झेलने की जरूरत नहीं हैं.

ऑस्ट्रिया के डॉ. एन्सर्ट ओर्थेनेर (फूट एंड एंकल विशेषज्ञ) और जर्मनी के डॉ. थोर्सटेन रैंडेट ने बताया क सिसरो हॉस्पिटल के कैंप के तहत लगभग 50 मरीज से मिला और 15-20 मरीज का सजरी किया जिसमें से अधिकांशतः छोटे बच्चे थे. इनकी उम्र 2 साल से 10 साल के बीच की थी. ईश्वर फाउंडेशन के महासचिव आरसी कटोच ने सभी को धन्यवाद दिया.

इस कैंप में डॉ. महेश कुमार, डॉ. अभिषेक अन्नू सर्राफ, डॉ. एन्सर्ट ओर्थेनेर, डॉ. थोर्सटेन रैंडेट, सुश्री वेरोनिका, डॉ. रवि कुमार, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. फसीउल्लाह आलम, डॉ. मो. निसार अंसारी, डॉ. ज्ञान रंजन, श्री राजकुमार, श्री अंकित कुमार सर्राफ, श्री विजय कुमार झा आदि शामिल रहे.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें