17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid Vaccination: वैक्सीन लेने जा रहे हैं तो पानी पीना चाहिए या नहीं, जानें एक्सपर्ट की क्या है राय

Covid Vaccine Side Effects How To Reduce, Treatment, Staying Hydrated Benefits: कोरोना की दूसरी लहर के बाद वैक्सीनेशन में तेजी आयी है. लेकिन, कई लोगों में इसके हल्के साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहे है. विशेषज्ञों की मानें तो इन हल्के साइड इफेक्ट को भी कम या समाप्त किया जा सकता है. दरअसल, एक्सपर्ट का दावा है कि वैक्सीन लेने से पहले और बाद में भरपूर मात्रा में तरल पदार्थ पीना चाहिए, जिससे पोस्ट वैक्सीनेशन साइड इफेक्टस का खतरा टलता है. ऐसे में कई लोग प्रचुर मात्रा में पानी पी लेते है. आइये जानते हैं ये कितना हद तक सही है....

Covid Vaccine Side Effects How To Reduce, Treatment, Staying Hydrated Benefits: कोरोना की दूसरी लहर के बाद वैक्सीनेशन में तेजी आयी है. लेकिन, कई लोगों में इसके हल्के साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहे है. विशेषज्ञों की मानें तो इन हल्के साइड इफेक्ट को भी कम या समाप्त किया जा सकता है. दरअसल, एक्सपर्ट का दावा है कि वैक्सीन लेने से पहले और बाद में भरपूर मात्रा में तरल पदार्थ पीना चाहिए, जिससे पोस्ट वैक्सीनेशन साइड इफेक्टस का खतरा टलता है. ऐसे में कई लोग प्रचुर मात्रा में पानी पी लेते है. आइये जानते हैं ये कितना हद तक सही है….

वैक्सीन लेने बाद क्यों होता है साइड इफेक्ट

जब वैक्सीन लेते है तो शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण होना शुरू हो जाता है. इसी के साथ हमारा इम्युन सिस्टम डिफेंस मोड में आ जाता है. यही कारण है कि वैक्सीनेशन के बाद बॉडी में हल्के साइड इफेक्ट नजर आते है. दरअसल, शरीर कुछ इसी तरह सभी प्रकार के रोग फैलाने वाले वायरस या बैक्टिरिया के खिलाफ प्रतिक्रिया करता है.

क्या पानी साइड इफेक्ट को कम कर सकता है

दरअसल, इसके कोई पुखता सबुत नहीं है कि कोरोना वैक्सीनेशन के साइड इफेक्ट को पानी पीने से कम किया जा सकता है. लेकिन, इससे कई लोगों को चक्कर आने बेहोशी आदि की समस्याएं हो रही है. ऐसे में एक्सपर्ट का मानना है कि शरीर हाईड्रेटेड रहने से ऐसी समस्याएं कम हो सकती हैं.

ज्यादा पानी पीना भी खतरनाक

लेकिन, इस चक्कर में कई लोग ज्यादा मात्रा में पानी पीना भी शुरू कर सकते है जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक भी साबित हो सकता है. ज्यादा पानी से शरीर का सोडियम लेवल अचानक से गिर सकता है, सिरदर्द, थकान, दौरे आना शुरू हो सकते है जिससे मृत्यु तक भी संभव है.

Also Read: सभी Corona Vaccine में रूस की Sputnik V वैक्सीन सबसे सुरक्षित, एक भी मौत नहीं, जानें स्टडी में क्या हुआ खुलासा
वैक्सीन से पहले और बाद में क्या पीना चाहिए

दरअसल, यूनाइटेड स्टेट्स सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की मानें तो वैक्सीन लेने के बाद यदि आपको बुखार आता है तो तरल पदार्थ भरपूर मात्रा में पीना चाहिए. केवल पानी पीने से शरीर में नमक की मात्रा कम हो सकती है. लेकिन, अन्य तरल पदार्थ पीने से शरीर में पानी और नमक की मात्रा संतुलित रहेगी.

अंग्रेजी वेबसाइट दैनिक जागरण की रिपोर्ट की मानें तो वैक्सीन के डोज लेने के बाद फल-सब्जियों के जूस या ग्रीन टी का सेवन आपके लिए काफी लाभकारी हो सकता है.

Also Read: Ginger Benefits: डायबिटीज, कैंसर के अलावा कोरोना के ज्यादातर लक्षणों में लाभकारी अदकर के कई और स्वास्थ्य लाभ, लेकिन मार्केट में बिक रहा नकली, कैसे करें पहचान

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें