VIDIO : राजधानी रांची में रिहायशी इलाका बना डंपिंग यार्ड, गंदगी के बीच बीमारियों के डर से सहमे लोग
Swachh Bharat Mission : राजधानी सुनने से स्वच्छ शहर की कल्पना होती है. लेकिन राजभवन के समीप स्थित नागा बाबा खटाल के आस पास से अगर आप गुजरेंगे तो गंदगी का अंबार देखकर भूल जाएंगे कि आप किसी रिहायशी इलाके में हैं.
Swachh Bharat Mission : राजभवन के पास रिहायशी इलाके में कचरा डंपिंग यार्ड बनाए जाने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने रांची नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल नवनिर्मित वेजिटेबल मार्केट के पीछे राजधानी के इर्द गिर्द इलाकों से उठने वाले कचरे को पिछले एक महीने से खटाल में ही छोटे वाहनों के द्वारा डंप किया जाता रहा है. जिसके बाद बड़े वाहन से कचरे का उठाव कर मुख्य डंपिंग यार्ड झिरी भेजा जा रहा था. यह प्रक्रिया पिछले एक महीने से चल रही थी. जिससे वहां के स्थानीय काफी परेशान थे. सोसाइटी के आस पास रहने वाले लोगों का कहना है कि डंपिंग यार्ड की वजह से उनका वहां रहना मुहाल हो गया है, कई लोग डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया डायरिया जैसे बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. गुस्साये लोगों ने मंगलवार को नागा बाबा खटाल पहुंची नगर निगम की गाड़ी रोक कर कचरा डंपिग का विरोध जताया. डंपिंग को रोककर उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है.
Swachh Bharat Mission : There is anger among the people of the area due to the construction of a garbage dumping yard in the residential area near the Raj Bhavan. The local people have opened a front against the Ranchi Municipal Corporation. In fact, behind the newly constructed vegetable market, the waste generated from the surrounding areas of the capital has been dumped by small vehicles for the last one month in Khatal itself. After which the garbage was being lifted from the big vehicle and sent to the main dumping yard Jhiri. This process was going on for the last one month. Due to which the local people were very upset.People living near the society say that due to the dumping yard, their living there has become difficult, many people are suffering from diseases like dengue, chikungunya, malaria, diarrhoea. Angry people protested against garbage dumping by stopping the vehicle of Municipal Corporation which reached Naga Baba Khatal on Tuesday. Stopping the dumping, the higher authorities have been informed about it.
Also Read: Life Style : क्या ऑफिस में आज मूड रहा खराब, जानिए ऐसे हालात से निपटने के उपाय
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.