12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durva Grass Benefits: भगवान गणेश जी पर चढ़ने वाली दूर्वा में छिपे हैं सेहत के राज

Durva Grass Benefits: दूब यानी दूर्वा घास भगवान गणेश को सबसे अधिक पसंद है. बिना दूब गणपत्ति बप्पा की पूजा अधूरी रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूब खाने से सेहत पर इसका कितना अच्छा प्रभाव पड़ता है. चलिए जानते हैं दूब घास यानि दूर्वा के फायदे..

Durva Grass Benefits: ‘गणेश चतुर्थी’ का आगाज 7 सितंबर 2024 यानी आज से  हो गया है. गणपत्ति बप्पा के भक्त पूरे 10 बड़े ही उत्सव और विधि-विधान के साथ उनकी पूजा-अर्चना करेंगे. गणेश जी को चढ़ने वाला दूब घास जिसे दूर्वा सेहत के लिए सबसे अधिक लाभकारी होते हैं. जी हां भगवान गणेश को दूब घास बहुत पसंद है. चलिए हम इस लेख के जरिए जानेंगे दूब घास यानि दूर्वा के फायदे के बारे में?

पथरी को गलाने में मदद करें

भगवान गणेश को चढ़ने वाला दूब पथरी की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है. अगर किसी को किडनी में पथरी की समस्या है तो दूब घास का इस्तेमाल करना शुरू कर दें. अगर आप दूब को पीसकर पानी में डालकर पीते हैं तो इससे पथरी टूरकर बाहर निकल जाएगी.

डायबिटीज को बढ़ने से रोके

दूब यानी दूर्वा डायबिटीज के मरीजों के लिए सबसे अधिक फायदेमंद होते हैं. गणपत्ति बप्पा को चढ़ने वाला दूब अगर कोई डायबिटीज से जूझ रहे मरीज सेवन करता है तो इसपर काबू पाया जा सकता है. इसके लिए आपको दूब घास का रस निकालकर उसमें नीम के रस के साथ मिलाकर पीना होगा. इससे शरीर में मौजूद ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है.

शरीर में खून बढ़ाएं

दूब घास का सेवन कर आप एनीमिया से छुटकारा पा सकते हैं. दूब के जूस का सेवन करने से शरीर में तेजी से खून बढ़ता है जो एनीमिया से छुटकारा दिलाता है. दूब शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाने का काम करता है और हीमोग्लोबिन बढ़ाता है.

Also Read: इन 5 बीमारियों का रामबाण इलाज है अजवाइन वाला पानी

त्वचा के लिए फायदेमंद

दूर्वा घास में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. अगर आपको खुजली, त्वचा पर दाग धब्बे हैं तो दूब घास का इस्तेमाल करना शुरू कर दें.

उल्टी रोकने में करें मदद

दूब यानी दर्वा घास अगर आप खाते हैं तो आपको उल्टीसे निजात मिल जाएगा. क्योंकि दूब में मौजूद पोषक तत्वउल्टी को रोकने में मदद करता है.

Also Read: उबला हुआ अंडा खाने से सेहत पर क्या असर पड़ता है? जानिए अंडा खाने के 5 फायदे

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें