इन चीजों को खाने से आपका शरीर बन सकता है फौलादी, इन 5 चीजों को डाइट में करें शामिल

सोयाबीन के दाने देखने में भले ही छोटे होते है लेकिन इसके फायदे काफी बड़े हैं. इसमें काफी मात्रा में प्रोटीन रहता है. यह अंडे, दूध और मांस में पाए जाने वाले प्रोटीन से भी ज्यादा होता है. इसके अलावा कई और खाद्य पदार्थ है जो सेहत के लिहाज से काफी अच्छे हैं.

By Pritish Sahay | January 20, 2023 2:53 PM

अगर आप अपने शरीर को फौलादी बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, कुछ लोग शरीर में ताकत बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं, कुछ लोग फल सब्जियां खाते हैं तो कुछ सप्लिमेंट का भी सहारा लेते हैं. लेकिन इतनी मशक्कत करने के बाद भी शरीर को ताकत नहीं मिल पाती. ऐसे में आप हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिसके सेवन से आपका शरीर फौलादी बन सकता है.

इन चीजों को खाने से आपका शरीर बन सकता है फौलादी, इन 5 चीजों को डाइट में करें शामिल 6

भीगे हुए चने: चना सेहत के लिहाज से काफी अच्छा खाद्य पदार्थ है…. इसमें प्रोटीन के साथ-साथ अच्छी मात्रा में फाइबर भी पाया जाता है. अंकुरित या भीगा चना पेट के लिहाज से भी काफी अच्छा होता है. नियमित रूप से इसके सेवन से पाचन से जुड़ी समस्याओं, जैसे कब्ज आदि की समस्या से निजात मिलती है. साथ ही पाचन तंत्र ठीक रहता है. गुड़ खाने से भी पाचन में सुधार होता है. यदि आप दोनों का एक साथ सेवन करते हैं तो इसके दोगुने फायदे हो सकते हैं.

इन चीजों को खाने से आपका शरीर बन सकता है फौलादी, इन 5 चीजों को डाइट में करें शामिल 7

सोयाबीन के दाने: सोयाबीन के दाने देखने में भले ही छोटे होते है लेकिन इसके फायदे काफी बड़े हैं. इसमें काफी मात्रा में प्रोटीन रहता है. यह अंडे, दूध और मांस में पाए जाने वाले प्रोटीन से भी ज्यादा होता है. इसमें विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन ई, मिनरल्स और अमीनो एसिड पर्याप्त मात्रा में पाये जाते हैं. कई लोग चने के साथ इसे भी भिगोकर इसका सेवन करते हैं.

इन चीजों को खाने से आपका शरीर बन सकता है फौलादी, इन 5 चीजों को डाइट में करें शामिल 8

किशमिश: किशमिश भी सेहत के लिहाज से काफी बेहतर होता है. इसमें काफी मात्रा में फाइबर होता है. फाइबर के अलावा कई और विटामिन और मिनरल्स भी इसमें होते हैं. जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. यह हार्ट अटैक, स्ट्रोक, हाइपरटेंशन जैसी समस्याओं से बचाव करने में मदद करता है. किशमिश का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, यही वजह है कि यह इंसुलिन रिस्पांस को बेहतर करने में मदद कर सकती है.

इन चीजों को खाने से आपका शरीर बन सकता है फौलादी, इन 5 चीजों को डाइट में करें शामिल 9

आंवला: इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत बनाने में आंवला मददगार होता है. एक आंवला का रोज सेवन करने से बीमारी दूर रहती है. इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता होता है. पाचन तंत्र दुरुस्त रखने में भी यह कारगर होता है. डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज के लिए भी यह लाभदायक होता है.

इन चीजों को खाने से आपका शरीर बन सकता है फौलादी, इन 5 चीजों को डाइट में करें शामिल 10

जामुन: जामुन में कई फायदे हैं. यह हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने में काफी मददगार होता है. डायबिटीज में भी यह लाभदायक होता है. वजन को कंट्रोल रखने में यह मदद करता है. इसे खाने से इम्यूनिटी भी मजबूत होती है.

नोट: उपरोक्त चीजें के सेवन के पहले एक बार आप अपने डायटिशियन की सलाह जरूर ले लें.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version