22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayurvedic Remedies: इन 3 आयुर्वेदिक तरीकों से भी उतारा जा सकता है बुखार

Ayurvedic Remedies: आयुर्वेद में बुखार के लिए कई सारे नुस्खे बताएं गए हैं. अगर किसी को हल्का बुखार आ रहा है तो इसे आयुर्विदिक तरीके से निजात पाया जा सकता है...

Ayurvedic Remedies: बुखार आज के समय में एक आम समस्या है. लेकिन कभी-कभी यह गंभीर बीमारी का भी रूप ले लेती है. मौसम बदलने के साथ-साथ बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को आमौतर पर बुखार हो जा रहा है. हालांकि इसे घर पर भी ठीक किया जा सकता है. आज हम इस आर्टिकल में आयुर्वेदिक घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से बुखार को सही किया जा सकता है….

अदरक और पुदीने का काढ़ा पिएं

अगर आप बुखार से पीड़ित है तो अदरक और पुदीने का काढ़ा पिएं. आयुर्वेद में अदरक और पुदीने की पत्तियों का उपायोग औषधीय के रुप में किया जाता है. ऐसे में अदरक और पुदीने का काढ़ा अगर आप पीते हैं तो इससे बुखार के साथ-साथ पाचन से जुड़ी सभी समस्याएं भी दूर हो जाती है.

लहसुन का पानी पिएं

लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं. अगर आप बुखार में लहसुन का पानी पीते हैं तो इससे आपका बुखार उतर जाएगा. इसके लिए लहसुन की दो से तीन कलियों को कुचकर पानी में अच्छी तरह से उबालना होगा. इसके बाद इसे सूप की तरह धीरे-धीरे पिएं. इसे पीने से बुखार तेजी से खत्म हो जाएगा.

Also Read: श्वेता तिवारी परफेक्ट फिगर के लिए खाती हैं ये चीजें, आप भी तुरंत करें इसे अपने डाइट में शामिल

तुलसी का काढ़ा

तुलसी की पत्तियों में कई सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो हेल्थ के लिए काफी लाभकारी होते हैं. अगर किसी को बुखार आ रहा है तो उसे तुलसी का काढ़ा पीना चाहिए. आयुर्वेद के अनुसार तुलसी का काढ़ा पीने से भी बुखार में राहत मिलेगा. इसके अलावा आप चाहे तो तुलसी की पत्तियों को भी चबाकर खा सकते हैं. इससे भी बुखार में काफी हद तक आपको आराम मिल सकता है.

Also Read: शरीर में दिखें ये संकेत तो समझ लीजिए आप अधिक मात्रा में ले रहे हैं विटामिन्स और मिनरल्स

Disclaimer: इस खबर में बताए गए टिप्स, तरीकों की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. इसे केवल एक सुझाव की तरह आप ले सकते हैं. कोई भी उपचार लेने से पहले डॉक्टर्स से एक बार जरूर पूछे, सभी अमल करें.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें