Loading election data...

Morning Workout : एनर्जी बूस्टिंग वर्कआउट से करें दिन की शुरुआत, मिलेंगे यह पांच लाभ.

Morning Workout : सुबह- सुबह वर्कआउट करना आपके मूड से लेकर आपके मेटाबॉलिज्म तक को, कई तरह के लाभ देता है.अपनी दिनचर्या में सुबह-सुबह वर्कआउट को शामिल करने से यह आपकी सेहत के लिए चमत्कारी साबित हो सकता है.

By Shreya Ojha | July 23, 2024 12:21 AM
an image

Morning Workout : सुबह- सुबह वर्कआउट करना आपके मूड से लेकर आपके मेटाबॉलिज्म तक को, कई तरह के लाभ देता है.अपनी दिनचर्या में सुबह-सुबह वर्कआउट को शामिल करने से यह आपकी सेहत के लिए चमत्कारी साबित हो सकता है. वर्कआउट करने से एनर्जी बूस्ट होती है और पूरा दिन तरोताजा महसूस होता है. वर्कआउट से सुबह की शुरुआत करना एक वाइब्रन्ट और प्रोडक्टिव लाइफस्टाइल की आधारशिला होती है.अपने दिन की शुरुआत जोश और जीवन शक्ति के साथ करने के लिए चलिए वर्कआउट के फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं .

Morning Workout : सुबह-सुबह वर्कआउट करने के पांच फायदे

Morning Workout : मेटाबॉलिज्म को बेहतर करता है

सुबह-सुबह वर्कआउट करना आपकी मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने के लिए काफी लाभकारी होता है दिन की शुरुआत फिजिकल एक्टिविटी से करने से मेटाबॉलिज्म लेवल बढ़ता है जिससे पूरे शरीर पूरे दिन शरीर को अधिक कुशलता से कैलरी बंद करने में मदद मिलती है मेटाबॉलिज्म में या बढ़ावा केवल वजन प्रबंधन में ही नहीं सहायक होता बल्कि सारे दिन की ऊर्जा भी प्रदान करता है .

मेंटल क्लेरिटी

वर्कआउट करने से शरीर में एंडोर्फिन का उत्पादन उत्तेजित होता है या हार्मोन शरीर के प्राकृतिक मूड लिफ्ट करने के लिए होता है. सुबह की शुरुआत वर्कआउट से करने से आप दिन भर मेंटली क्लियर रहते हैं और फोकस बना रहता है. मेंटली क्लियर रहने से यह आपकी पढ़ाई या फिर काम में प्रोडक्टिविटी को बढ़ाता है जिससे कार्य को रचनात्मक के साथ करने में मदद मिलती है.

मूड लिफ्ट करने में सहायक

दिन की शुरुआत वर्कआउट से करने सेमूड में काफीसुधार होता हैक्योंकि वर्कआउट से सेरोटोनिन हार्मोनका सेक्रेशनतेजी से होता हैयह हार्मोन नेचरली तनाव जनता और अवसाद जैसी भावनाओं को मन से हटाने में और मां को आनंदित और सकारात्मक रखना में मदद करता है योग, पिलेट्स या साधारण स्ट्रेचिंग रूटिन से आपका मन उत्साहित रहता है.

बेहतर नींद में सहायक

नियमित रूप से सुबह वर्कआउट करने से आपकी नींद का पैटर्न कंट्रोल करने में सहायता मिलती है सुबह फिजिकल एक्टिविटी करने से आपका रूटीन मेंटेन रहता है जिससे लगातार समय पर सोना और जगन आसान होता है बेहतर नींद बेहतर स्वास्थ्य में भी योगदान देती है और शरीर की कॉग्निटिव फंक्शन मूड और एनर्जी लेवल को भी मेंटेन रखती है.

भूख नियंत्रण में सहायक

फिजिकल एक्टिविटी करने सेभूख को नियंत्रण में रखना काफी आसान हो जाता है सुबह वर्कआउट करना भूख के लिए जिम्मेदार हार्मोन को नियंत्रण में रखता है जैसे घ्रेलिन मां को विचलित नहीं होने देता औरपूरे दिनस्वस्थ भोजनका सेवन करने में सहायता करता हैउन लोगों के लिए यह विशेष रूप से होता है जो वजन घटाना चाहते हैं और अपनी डाइट में सुधार करना चाहते हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version