19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चावल खाने के हैं शौकिन तो इन बातों का रखें खास ख्याल, हो सकता है कैंसर का खतरा

Health Tips: अपने देश में चावल खाना पसंद करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. बीते दिनों इंग्लैंड के क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट द्वारा की गयी एक स्टडी के मुताबिक, अधपके चावल खाने से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.

Health Tips: अपने देश में चावल खाना पसंद करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. बीते दिनों इंग्लैंड के क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट द्वारा की गयी एक स्टडी के मुताबिक, अधपके चावल खाने से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. इस स्टडी के अनुसार, फसल को कीड़ों से बचाने और अच्छे पैदावार के लिए जिन केमिकल्स और कीटनाशकों का इस्तेमाल किया जाता है, वे चावल को सेहत के लिए बेहद खतरनाक बना देते हैं. ऐसे में चावल पकाने और खाने के दौरान कुछ बातों का खास ख्याल जरूर रखना चाहिए.

अच्छी तरह बॉइल हो चावल: स्टडी के मुताबिक, आजकल चावल में अर्सेनिक लेवल बहुत ज्यादा होता है और यदि इसे ठीक से न पकाया जाये तो ये सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. शोधकर्ताओं के मुताबिक, चावल को पकाने से पहले उसे कुछ देर पानी में भीगने के लिए छोड़ देना चाहिए. ऐसा करने से इसका टॉक्सिन लेवल काफी कम हो सकता है.

डायबिटीक चावल खाने से बचें: चावल में ग्लाइसेमिक इंडेक्स ज्यादा होता है. यह ब्लड में जाते ही शुगर में बदल जाता है. ग्लाइसेमिक इंडेक्स का मतलब यह होता है कि किसी भोजन से खून में शुगर की कितनी मात्रा बनती है. कई विशेषज्ञों का मानना है कि अधिक मात्रा में चावल खाने से डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है. वहीं, डायबिटीज के मरीजों को हरदिन चावल खाने से बचना चाहिए.

चावल खाकर तुरंत लेटे नहीं: चावल खाने से पेट जल्दी भर जाता है और पेट भारी लगने की समस्या भी नजर आने लगती है. ऐसे में सुस्ती महसूस होती है, लेकिन चावल खाकर तुरंत बिस्तर पर सोने चले जाना बिल्कुल सही नहीं है. चूंकि चावल में कैलोरी की मात्रा अधिक होती है, जिसे बर्न नहीं किया जाये, तो मोटापे की समस्या हो सकती है.

Also Read: हार्ट में कमजोरी या कोई और पोस्ट कोविड इफेक्ट, कोरोना से ठीक होने बाद अपनाएं ऐसी जीवनशैली

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें