सर्दियों के मौसम में अदरक के फायदे अनेक
सर्दियों के मौसम में खांसी बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है. इससे राहत के लिए अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर उन्हें पीस लें. अब इन्हें एक कप पानी में डाल कर 10 मिनट के लिए उबालें.
ज्यादातर लोगों की सुबह की शुरुआत चाय के साथ ही होती है. सर्दियों में तो अदरक की चाय सबकी पसंद होती है. घर के बड़े-बुजुर्ग अदरक की चाय को ही प्राथमिकता देते हैं. वजह है कि अदरक में एंटी-इनफ्लामेट्री, एंटी-बैक्टीरियल व एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं तथा गैस, अपच, सिर दर्द दूर करने में यह बेहद उपयोगी है. कई अन्य छोटी-मोटी तकलीफों में भी चाय के रूप में इसका सेवन बेहद फायदेमंद है.
सर्दियों के मौसम में खांसी बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है. इससे राहत के लिए अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर उन्हें पीस लें. अब इन्हें एक कप पानी में डाल कर 10 मिनट के लिए उबालें. इसे दिन में तीन बार सेवन करें. इससे गले की खराश, बंद नाक भी ठीक होगी.
सर्दियों में छाती में होनेवाले कन्जेशन से भी अदरक की चाय काफी हद तक राहत दिलाती है, इसलिए एलर्जी या सर्दी होने पर अदरक की चाय पीना काफी लाभदायक है.
खांसी से बचने के लिए तवे पर घी डालकर अदरक के टुकड़े को उनमें भून लें और उसे दो घंटे के लिए मुंह में रखें. इससे खांसी में लाभ होगा.
यदि आपको यात्रा के दौरान उल्टी या जी घबराने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, तो यात्रा से पहले एक कप अदरक की चाय पीएं. यह समस्या नहीं होगी. अदरक की चाय पाचन को सुधारने में करती है. इसे दिन में कभी भी पी सकते हैं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.