Ginger Powder Benefits: सेहत का खजाना है अदरक का पाउडर

Ginger Powder Benefits: अदरक का उपयोग जड़ी बूटी के रूप में भी किया जाता है. चलिए जानते हैं अदरक का पाउडर खाने फायदे...

By Shweta Pandey | February 13, 2024 11:32 AM
undefined
Ginger powder benefits: सेहत का खजाना है अदरक का पाउडर 6

Ginger Powder Benefits: अदरक, जिसे अंग्रेजी में “Ginger” कहा जाता है, एक अमूल्य मसाला है जो भारतीय रसोई में व्यापक रूप से प्रयुक्त होता है. यह जड़ी बूटी के रूप में भी उपयोग किया जाता है. हालांकि अदरक का स्वाद मधुर और थोड़ा तीखा जरूर होता है. अदरक के औषधीय गुणों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाइयों में किया जाता है. चलिए जानते हैं अदरक का पाउडर खाने फायदे…

अदरक के पाउडर में क्या पाया जाता है?
Ginger powder benefits: सेहत का खजाना है अदरक का पाउडर 7

अदरक में विटामिन सी, आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, जिंक, मैंगनीज कॉपर और क्रोमियम पाए जाते हैं. जो सेहत के लिए लाभप्रद होते हैं.

अच्छी नींद के लिए
Ginger powder benefits: सेहत का खजाना है अदरक का पाउडर 8

अगर किसी को अच्छी नींद नहीं आ रही है तो आज से ही रात में दूध के साथ एक चम्मच अदरक का पाउडर मिलाकर पीना शुरू कर दें. ऐसा करने से आपको अच्छी नींद आने लगेगी.

Also Read: Benefits Of Mint: इन बीमारियों के लिए रामबाण है पुदीना, फायदे जान लेंगे तो आज से शुरू कर देंगे खाना सर्दी, खांसी से मिले राहत
Ginger powder benefits: सेहत का खजाना है अदरक का पाउडर 9

अदरक के पाउडर को गुड़ और घी के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर छोटी-छोटी गोली बना लें और प्रतिदिन सुबह के समय में खाएं. ऐसा करने से सर्दी, खांसी या फ्लू आदि से बचा जा सकता है.

Also Read: सिर्फ अस्थमा ही नहीं इन बीमारियों के लिए भी कारगर है अमरूद के पत्ते पाचन में
Ginger powder benefits: सेहत का खजाना है अदरक का पाउडर 10

अदरक का पाउडर पाचन के लिए फायदेमंद माना जाता है. दूध के साथ थोड़ी मात्रा में अदर का पाउडर मिलाकर पीना शुरू कर दें. यह पाचन क्रिया में सुधार का काम करता है और कब्ज की समस्याओं से भी राहत दिलाने का काम करता है.

Also Read: Ber Benefits For Health: बेर खाने के हैं अनेकों फायदे…

Next Article

Exit mobile version