क्या मास्क लगाते ही आपके चश्मे के लेंस पर फैल जा रही है भाप ? बस करें यह आसान उपाय और पाएं समस्या से छुटकारा
कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण इस वक्त मास्क (Mask) लगाना अनिवार्य है. मास्क के साथ चश्मा (Spectacles) पहनने वालों को लेंस पर भाप की समस्या (Lens Fogging) अक्सर परेशान कर रही है. glasses fogging while wearing mask know solution
कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण हमारे जीवनशैली में कई बदलाव नजर आ रहे हैं. इनमें से एक है मास्क लगाना. कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए इस वक्त मास्क (Mask) लगाना अनिवार्य है. लेकिन कई लोगों को मास्क लगाने में समस्या आ रही है. जैसे मास्क के साथ चश्मा (Spectacles) पहनने वालों को लेंस पर भाप की समस्या (Lens Fogging) अक्सर परेशान कर रही है और वे इस समस्या का सामाधान ढूंढ रहे हैं.
इसी बीच इस समस्या से निपटने का एक समाधान डॉ. डेनियल हिफरमैन ने सोशल मीडिया पर बताया है. एक ट्वीट के माध्यम से इस अमेरिकी डॉक्टर ने लोगों को बताया है कि किस तरह मास्क पहनते हुए भी चश्मे के लेंस पर भाप की समस्या से निजात पाया जा सकता है.
Also Read: Free Rations : अब जून तक मिलेगा फ्री राशन ! जान लें यह काम की बात
डॉ. डेनियल ने समस्या का सामाधान बताते हुए कहा है कि यदि आपको भी लेंस फॉगिंग से दिक्कत हो रही है तो आप मास्क के ऊपरी हिस्से पर बैंडेज का उपयोग कर सकते हैं….इसके बाद देखें कि ये बैंडेज क्या कमाल करता है….डेनियल द्वारा सुझाए गये इस उपाय के बाद ट्विटर यूजर उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं…
If you’re having a hard time with glasses fogging or keeping your mask up over your nose, a simple bandaid does wonders. Learned it in the OR.
Feel free to share, it may save lives! pic.twitter.com/RBG8JGUzFS
— Daniel M. Heiferman, MD (@DanHeifermanMD) November 12, 2020
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.