Gourd Side Effects: इस तरह की लौकी का सेवन आपके लिए बन सकती है जहर, सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक

Gourd Side Effects: कड़वी लौकी खाने से व्यक्ति को डायरिया, पेट की समस्या, फूड पॉइजनिंग जैसे कई परेशानियां हो सकती हैं. लौकी कड़वी होने पर विषैली हो जाती है. आज हम आपको यहां कड़वी लौकी के साइड इफेक्ट्स के बारे में बता रहे हैं

By Shaurya Punj | June 15, 2023 10:03 AM

Gourd Side Effects: लौकी हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद है, लेकिन कई बार लौकी कड़वी निकल जाती है और यह कड़वी लौकी शरीर के लिए काफी ज्यादा हानिकारक होती है. कुछ सालों पहले लेखिका और निर्देशक ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके बताया कि कड़वी लौकी का जूस पीने से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. यहां तक कि वो अस्पताल में भर्ती भी हो गई थीं. आज हम आपको यहां कड़वी लौकी के साइड इफेक्ट्स के बारे में बता रहे हैं

कड़वी लौकी किडनी को पहुंचाता है नुकसान

कड़वी लौकी खाने से व्यक्ति को डायरिया, पेट की समस्या, फूड पॉइजनिंग जैसे कई परेशानियां हो सकती हैं. लौकी कड़वी होने पर विषैली हो जाती है. इसे खाना मतलब सेहत को भारी नुकसान पहुंचाना है. यही नहीं ये कड़वी लौकी किडनी और लीवर को भी नुकसान पहुंचाती है. इसके वजह से ऑर्गन के फेल होने की होने का जोखिम भी बना रहता है. कड़वी लौकी कभी भी नहीं खानी चाहिए.

जहर मानी जाती है कड़वी लौकी

कई लोगों को कड़वी लौकी का जूस पीने से एलर्जी भी हो सकती है. जैसे कि खुजली और रैशेज पड़ना. इसलिए हो सके तो कड़वी लौकी की सब्जी या फिर जूस का सेवन करने से बचें. कड़वी लौकी जहर मानी जाती है, जो कई बार व्यक्ति की जान भी ले सकती है. इसलिए इसका सेवन करने से हमेशा बचना चाहिए.

कड़वी लौकी के सेवन से हो सकते हैं ये नुकसान

अगर स्वाद में लौकी कड़वी लगे तो उसका सेवन न करें. एक्सपर्टस का कहना है कि कड़वी लौकी खाने से उल्टी, डायरिया, पेट दर्द, फूड पॉइजनिंग की परेशानी हो सकती है. डॉक्टरों का कहना है कि विषैली लौकी किसी साइनाइड से कम नहीं होती.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि prabhatkhabar.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.)

Next Article

Exit mobile version