Hair Care Tips: ठंड में मेहंदी लगाना हुआ आसान, नहीं होगी सर्दी-जुकाम, बस इन बातों का रखें ख्याल

Hair Care Tips: मेहंदी का इस्तेमाल करते समय एहतियात बरतने की जरुरत होती है. इसके लिए कुछ आसान टिप्स हैं जिनके आप बिना किसी स्वास्थ्य परेशानी से मेहंदी को बालों में लगा सकते हैं.

By Shashank Baranwal | December 14, 2024 10:50 PM
an image

Hair Care Tips: चाहे महिला हो या पुरुष सभी के असमय बाल सफेद हो रहे हैं. इसको छिपाने के लिए लोग हेयर डाई या मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन सर्दियों के दिनों में मेहंदी सेहत के लिए हानिकारक साबित होता है, क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है. जिसकी वजह से सर्दी, जुकाम और खांसी की समस्या होने का डर रहता है. ऐसे में मेहंदी का इस्तेमाल करते समय एहतियात बरतने की जरुरत होती है. इसके लिए कुछ आसान टिप्स हैं जिनके आप बिना किसी स्वास्थ्य परेशानी से मेहंदी को बालों में लगा सकते हैं.

Also Read: Health Tips: ठंड में ज्यादा न लें चाय की चुस्की, होंगी ये गंभीर बीमारियां

Also Read: Health Tips: मॉर्निंग वॉक के बाद भी नहीं हो रहा वेट लॉस, जरूर कर रहे होंगे ये 5 गलतियां

धूप में बैठकर लगाएं मेहंदी

अगर सर्दियों में मेहंदी लगानी पड़ रही है तो धूप में ही बैठकर लगाना सही होता है. ऐसा करने से आपको सर्दी, जुकाम और खांसी की समस्या होने का डर खत्म हो जाता है.

गर्म पानी में लेप को रखें

अगर कड़ाके की ठंड है. धूप नहीं निकल रहा है तो मेहंदी के लेप को गर्म पानी में थोड़ी देर के लिए रख दें और अच्छे से मिक्स करें. जिससे यह ठीक तरह से गर्म हो जाए.

रूम हीटर के पास रखें

मेहंदी के लेप को रूम हीटर के पास कुछ समय के लिए रख दें. जब यह गुनगुना हो जाए तो सिर पर लगाएं. इससे आपकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

हेयर ड्रायर से सुखाएं

जिस इंसान को ठंड ज्यादा लगती है तो ऐसे लोगों को मेहंदी सूख जाने के बाद बालों को हेयर ड्रायर से सुखाना चाहिए. इससे सर्दी, जुकाम की समस्या नहीं होगी.

बालों को गर्म पानी से न धुलें

बालों में लगी मेहंदी जब सूख जाए तो उन्हें गर्म पानी से नहीं धुलना चाहिए, क्योंकि ठंड और गर्म पाकर सर्दी, जुकाम होने का डर रहता है. ऐसे में इन बातों को ध्यान देकर सर्दियों में भी आसानी से मेहंदी लगा सकते हैं.

Also Read: Health Tips: 10 रुपए का ये फल कई गंभीर बीमारियों से दिलाता है छुटकारा, जानें फायदे

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version