Hair Fall Solution : बालों का झड़ना रुक जाएगा चुटकी में, बस करें ये उपाय

क्या आप भी इस जाडे के मौसम में झड़ते बालों (hair fall control) से परेशान हैं. यदि इसका जवाब हां है तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल जाडे के मौसम के प्रवेश करते ही त्वचा की परेशानियों के साथ-साथ बालों (hair fall solution) की भी परेशानी लोगों को सताने लगती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2020 6:05 AM

क्या आप भी इस जाडे के मौसम में झड़ते बालों (hair fall control) से परेशान हैं. यदि इसका जवाब हां है तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल जाडे के मौसम (winter season,cold) के प्रवेश करते ही त्वचा की परेशानियों के साथ-साथ बालों (hair fall solution) की भी परेशानी लोगों को सताने लगती है. इसका कारण है आज के समय का जीवल शैली में बदलाव….घने और लंबे बालों के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं. ऐसा नहीं कि केवल महिलाएं…पुरुष भी बालों को लेकर सजग रहते हैं और चाहते हैं कि उनके सर के बाल भी कम ना हों. हालांकि क्या आप ये जानते हैं कि प्याज बालों के लिए वरदान से कम नहीं होता है जो आपके किचन में हमेशा रहता है.

कई रिचर्स से यह बात सामने आई है कि प्याज बालों की जड़ो को मजबूत करने का काम करता है. यदि आप प्याज का तेल लगाएंगे तो बालों का ग्रोथ आपको खुद बा खुद नजर आने लगेगा. घने बालों के लिए प्याज का तेल उपयोग करेंगे तो इसका लाभ आपको दिखेगा. आइए आपको बताते हैं प्याज का तेल बनाने का आसान तरीका और इसके इस्तेमाल का सही तरीका…

Also Read: Health Tips: स्वाद देने वाला जाड़े का मेवा Moongfali के ये Side Effects जानते हैं आप? जान तक का हो सकता है खतरा
ऐसे बनाएं प्याज का तेल

-प्याज का तेल बनाने के लिए सबसे पहले आप प्याज का रस लें.
-प्याज का रस निकालने के लिए आप ग्राइंडर का उपयोग कर सकते हैं. आप पहले एक पैन में नारियल तेल डालें और तेल में प्याज का रस डाल दें.
-इसे अच्छी तरह से मिला लें फिर ठंडा होने के बाद इसे छलनी से छानकर अलग से निकाल दें.
-इस तेल को आप 6 महीने तक इस्तेमाल में ला सकते हैं.

ऐसे करें यूज

-पहले आप बालों को दो भाग में बांट लें.
-इसके बाद आप तेल लें और अपने बालों की जड़ो में हल्के हाथों से लगाएं.
-हल्के हाथ से बालों को मसाज करें.
-थोडी देर बाद अपने बालों से आप तेल को अच्छे से सैंपू करके निकाल लें.

Also Read: Health News : Winter Season में सर्दी-जुकाम से बचायेगा Flu Vaccine, सामान्य कोल्ड और कोरोना वायरस में पता चलेगा अंतर !
फायदा जानें

-प्याज का तेल बालों की गहराई से कंडीशनर करने का काम करता है.
-इसका उपयोग करने से बालों का रुखापन दूर होता है.
-प्याज के तेल से बालों की जड़े भी मजबूत हो जाती है.
-प्याज का तेल डैंड्रफ को भी दूर करता है.
-इसके इस्तेमाल से बाल झड़ने भी कम हो जाते हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version