Happy National Doctors Day 2021, Allopathy, Homeopathy, Ayurveda Treatment, Coronavirus: कोरोना काल में आयुर्वेद व व होमियोपैथी डॉक्टर भी मरीजों के तारणहार बने. संक्रमितों के इलाज में इम्यूनिटी बुस्टर की दवाओं का उपयोग किया, जिससे काफी मरीजों का राहत मिली. राजधानी रांची के होमियोपैथी डॉक्टरों ने एसोसिएशन के माध्यम से आर्सेनिक एल्बा 30 व आयुर्वेदिक के डॉक्टरों ने क्वाथ का वितरण किया.
आयुर्वेदिक डॉक्टरों ने घरेलू दवा के रूप में काढ़ा को उपयोग करने की सलाह दी, जिसका नियमित व सही मात्रा में उपयोग करने से राहत भी मिली. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ दवाओं में होमियोपैथी को कारगर मानते हुए प्रचार प्रसार किया. इसके बाद राज्य सरकार ने कोरोना गाइडलाइन में होमियोपैथी दवा के उपयोग को शामिल कराया.
होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया रांची ब्रांच के डॉ राजीव कुमार ने बताया कि कोरोना से बचाव में आर्सेनिक एब्ला 30 काफी कारगर साबित हुआ. आयुष मंत्रालय के निर्देश पर राजधानी के लोगों को यह दवा वितरित की गयी, जिससे काफी लोग वायरस के संक्रमण में आने से बचे. वरिष्ठ होमियोपैथी चिकित्सक डॉ यूएस वर्मा ने बताया कि कोरोना से बचाव में होमियोपैथी की दवाएं कारगर साबित हुई हैं.
आयुर्वेदिक की दवा व घरेलू औषधीय मसाले भी कारगर: आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ वीके पांडेय ने बताया कि कोरोना काल में आयुर्वेेदिक दवाओं के अलावा घरेलू औषधीय मसाला से तैयार क्वाथ का उपयोग कर लोग वायरस से अपने को सुरक्षित रख पाये.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.