17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में जमकर खेलें गुलाल, रंगों को छुड़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

होली में रंग-गुलालों से बच पाना लगभग मुश्किल होता है, लेकिन असली समस्या होली खेलने के बाद शुरू होती है, जब रंग छुड़ाने की बारी आती है. इन घरेलू उपायों से आप आसानी से रंगों से छुटकारा पा सकते हैं. Festival Holi, Colors, Rang, Gulal.

  • बालों पर अच्छी तरह करें तेल की मालिश.

  • चेहरे पर मौजूद रंग रुई से साफ करें.

  • रंग छुड़ाने के लिए नीबू व खीरा का करें इस्तेमाल

Happy Holi, Festival Holi, Colors, Rang, Gulal: होली में रंग-गुलालों से बच पाना लगभग मुश्किल होता है, लेकिन असली समस्या होली खेलने के बाद शुरू होती है, जब रंग छुड़ाने की बारी आती है. इन घरेलू उपायों से आप आसानी से रंगों से छुटकारा पा सकते हैं.

नारियल व अन्य तेल : होली में हानिकारक सिंथेटिक रंग बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे बचने के लिए होली खेलने से पहले बालों पर अच्छी तरह तेल की मालिश करें. इसके लिए आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर ऑलिव ऑयल उपलब्ध न हों, तो आप नारियल तेल का भी उपयोग कर सकते हैं.

रूई की लें मदद: चेहरे से रंग हटाने के लिए रूई को नारियल तेल में भिगो कर रखें और फिर चेहरे पर मौजूद रंग को उससे हटाएं.

बेसन और दूध का मेल : रंगों को आसानी से हटाने के लिए उबटन बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इसके लिए आपको बेसन में दही या दूध मिला कर पूरे शरीर और बालों में लगाना होगा. बेसन के पेस्ट को पूरे शरीर पर लगाइए और फिर उसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिए. 15 से 20 मिनट में रंग और मैल पूरी तरह फूल जायेगा, जिसके बाद गुनगुने पानी से नहा कर आसानी से रंगों से छुटकारा पा सकते हैं.

नीबू व खीरा आयेगा काम : नीबू एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है. आप इसे रंग छुड़ाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीबू धीरे-धीरे अपनी त्वचा पर रगड़ना होगा. कुछ देर नीबू रगड़ने के बाद इसे इसी तरह 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. फिर हल्के गुनगुने पानी से नहा लीजिए.

आप चाहें तो खीरे का रस निकाल कर उसमें थोड़ा-सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिला कर पेस्ट तैयार करें, इससे मुंह धोएं. इससे चेहरे के रंग भी छूट जायेंगे और आपकी त्वचा में निखार भी आ जायेगा.

सावधानी : इन उपायों से रंग छुड़ाने के दौरान एक सावधानी जरूर बरतनी है कि अपनी त्वचा को जोर से रगड़ना नहीं है.

Also Read: होली के रंग में कोरोना का भंग, दिल्ली, यूपी, एमपी, झारखंड समेत कई राज्यों में सख्त लॉकडाउन, जानिए कहां क्या है नियम

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें